22 DECSUNDAY2024 10:22:36 PM
Nari

Lips Care: होंठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने में काम आएंगे ये Tips

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Sep, 2022 11:04 AM
Lips Care: होंठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने में काम आएंगे ये Tips

किसी भी महिला का सौंदर्य तब तक निखर कर नहीं आता, जब तक कि उसके होंठ सुंदर न हों। होंठों का सौंदर्य बढ़ाने के लिए यदि इनकी देखभाल थोड़े प्राकृतिक तरीके से की जाए तो होंठ सुंदर व सुरक्षित रहेंगे और देखने वाले के मुंह से निकल ही जाएगा-वाह क्या गुलाबी होंठ हैं। 

PunjabKesari
रात को सोते समय होठों पर क्रीम या ग्लिसरीन लगाएं। 

मलाई में शहद मिलाकर होंठों पर लगाने से होंठ मुलायम बने रहते हैं और उनकी प्राकृतिक चमक बरकरार रहती है।

कच्चे दूध को रूई के फाहे में भिगोकर होंठ साफ करने से उनका कालापन दूर होता है और वे मुलायम बने रहते हैं।

PunjabKesari

होंठों को कभी भी दांतों से नहीं चबाना चाहिए। ऐसा करने से वे रूखे व बेडौल हो जाते हैं।

रात को सोने से पूर्व मेकअप हटाने के साथ-साथ होंठों से भी लिपस्टिक हटाना न भूलें।

होंठों को कभी भी जोर से रगड़ कर साफ न करें।

PunjabKesari
सर्दियों में होंठ अक्सर फट जाते हैं। अत: इन पर नियमित रूप से देसी घी लगाएं और नाभि में सरसों के तेल की बूंदें जरूर डालें।

हमेशा अच्छी किस्म की लिपस्टिक ही इस्तेमाल करें।

Related News