22 NOVFRIDAY2024 1:57:40 PM
Nari

कोरोना वायरस से बचाएंगे ये आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक नुस्खे

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 01 Feb, 2020 01:26 PM
कोरोना वायरस से बचाएंगे ये आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक नुस्खे

कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। तेजी से लोगों की बड़ती जा रही मौत की गिनती को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के तरीकों और उपायों पर चर्चा की। चर्चा के बाद कोरोना वायरस से लड़ने और लोगों को मौत के मुंह से बचाने को लेकर कई नुस्खे बताए गए, आइए हम भी नजर डालते हैं उन घरेलू उपायों पर...

 

आर्युवेदिक नुस्खे

-व्यक्ति किसी भी तरह के वायरस से तभी बच सकता है, जब उसका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा। ऐसे में इस वायरस से बचने के लिए हेल्की डाइट और लाइफस्टाइल को ही फॉलो करें। चाहे यह वायरस नार्मल फास्ट फूड में नहीं है मगर फिर भी फास्ट व जंक फूड का सेवन जितना हो सके कम करें।

Image result for ayurvedic treatments,nari

- दिन में जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी का सेवन करें। हो सके तो पानी में अजवाइन डालकर नींबू और शहद मिलाकर उस चाय का सेवन करें।

- काली मिर्च, अदरक, तुलसी की पत्तियां और पुदीना इस वायरस में बेहद लाभदायक है।

-अणु तेल और शीशम के तेल की दो-दो बूंदे रोजाना सुबह नाक में डालने से भी यह वायरस आपको इफेक्ट नहीं करता।

 

सावधानियां

- अपना आस-पास हमेशा साफ-सुथरा रखें।

- जब कहीं बाहर जाकर घर वापिस आएं तो अच्छे से अपने हाथ साफ करें।

- आंख और मुंह पर कम से कम हाथ लगाएं।

Related image,nari

- रोगी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।

- खांसी और छींकते वक्त मुंह पर हाथ जरुर रखें, उसके बाद साबुन के साथ हाथ धोएं।

- जहां ज्यादा लोग इकट्ठे हों वहां घूमते वक्त मुंह पर मास्क पहनना मत भूलें।

- वायरस के लक्ष्ण दिखाई देने पर अस्पताल जाकर अपनी पूरी जांच जरुर करवाएं। 

Related image,nari

होम्योपैथिक दवाएं

कोरोना वायरस में या फिर इससे बचने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का भी सहारा लिया जा सकता है। अगर वायरस के कोई भी शुरुआती लक्ष्ण दिखाई दें तो तुरंत किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर को भी दिखाया जा सकता है। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News