आज के जमाने में बच्चे बेहद ही गलत दिशा की ओर जा रहे हैं। यह मां-बाप की लापरवाही है या सोशल मीडिया का प्रभाव छोटी उम्र में ही बच्चे वो सब कर रहे है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। फिल्मों और नाटकों में तो हमने कई बार छोटे बच्चों को हथियारों का इस्तेमाल करते देखा है, अब रियल लाइफ में भी ये सब चीजें आम हो गई है। बिहार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाने के लालपट्टी इलाके में एक निजी स्कूल में पांच साल का छात्र अपने बैग में पिस्तौल लेकर आया और फिर एक अन्य बच्चे को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इस घटना ने हड़कंप मचा दिया, सवाल तो यह है कि इतने छोटे बच्चे के पास गन आई कैसे और उसे चलाना किसने सिखाया। इस घटना के बाद सभी मां- बाप को अलर्ट रहने की जरूरत है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि- "नर्सरी के छात्र ने उसी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले 10 वर्षीय एक लड़के पर गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी।" एसपी ने कहा- "घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़के के पास पिस्तौल कैसे आई और वह उसे अपने बैग में लेकर कैसे स्कूल में दाखिल हुआ।" स्कूल प्रशासन के अनुसार घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों को स्कूल बुलाया गया था। इसी दौरान आरोपी छात्र के पिता अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया था।
जिले के सभी स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जा रहा है कि छात्रों के बैग की नियमित आधार पर अच्छी तरह से जांच की जाए। इस घटना से माता-पिता और अभिभावकों की चिंता काफी बढ़ गई है।" सुपौल पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।