21 MARFRIDAY2025 5:14:15 PM
Nari

ब्लैक ड्रेस और ब्लेजर में तमन्ना ने पार्टी में ली Limelight, बर्थडे गर्ल राशा को भी छोड़ दिया पीछे!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 17 Mar, 2025 12:54 PM
ब्लैक ड्रेस और ब्लेजर में तमन्ना ने पार्टी में ली Limelight, बर्थडे गर्ल राशा को भी छोड़ दिया पीछे!

नारी डेस्क: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने 16 मार्च को अपनी 20वीं बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने शिरकत की। लेकिन इस पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनीं तमन्ना भाटिया, जिन्होंने अपनी शानदार एंट्री से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

राशा और रवीना के मुकाबले तमन्ना का स्टाइल था सबसे अलग

रवीना की बेटी राशा, जो बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं, इस पार्टी में भी खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। हालांकि, तमन्ना भाटिया ने अपनी ब्लैक ड्रेस और क्लासी ब्लेजर के साथ सभी को पीछे छोड़ दिया।

PunjabKesari

तमन्ना का स्टाइलिश लुक

तमन्ना ने पार्टी के लिए Dolce&Gabbana X SKIMS की स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लैक बॉडी ड्रेस पहनी, जो उनके बॉडी कर्व्स को बखूबी फ्लॉन्ट कर रही थी। इसके साथ उन्होंने Sergio Hudson का ब्लैक-वाइट स्ट्राइप्स ब्लेजर पहना, जो उनके लुक को और भी क्लासी बना रहा था। इंटरनेट पर इस ड्रेस की कीमत करीब 46,900 रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे के साड़ी और ब्लाउज लुक्स को लड़कियां कर रही हैं कॉपी, फैशन का नया ट्रेंड!

एक्सेसरीज और मेकअप से पूरा किया लुक

तमन्ना ने अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए Christian Louboutin की ब्लैक पंप हील्स पहनी और Prada का क्रिस्टल पाउच कैरी किया। उनका न्यूड लिप्स और सटल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे, जो पार्टी में सबसे अलग दिखाई दिया।

PunjabKesari

रवीना का फैशनेबल लुक

रवीना ने इस पार्टी में भी ब्लैक ड्रेस कोड को फॉलो करते हुए Sandro Paris का हाफ स्लीव्स क्रॉप जंपर पहना, जिसे उन्होंने स्कर्ट के साथ पेयर किया। उनके लुक को गोल्डन एक्सेसरीज ने और भी स्टाइलिश बना दिया।

राशा का बर्थडे लुक

राशा ने अपनी बर्थडे पार्टी के लिए जारा की एसिमिट्रिकल स्ट्रेच ड्रेस पहनी, जिसकी कीमत करीब 3,550 रुपये थी। यह वन शोल्डर ड्रेस ग्लैमरस थी, लेकिन तमन्ना के लुक के सामने वह उतनी प्रभावी नहीं लग पाई।

PunjabKesari

मां-बेटी का स्टाइलिश लुक

रवीना और राशा दोनों ने अपने लुक को स्टाइलिश तरीके से पूरा किया। रवीना ने अपने लुक को Stella McCartney के शोल्डर बैग और Valentino के गोल्ड लेदर सैंडल्स से कंप्लीट किया, जबकि राशा ने ब्लैक हील्स और हार्ट शेप बैग के साथ अपना लुक पूरा किया।

तमन्ना का लुक सब पर भारी

इस पार्टी में तमन्ना भाटिया का लुक सबसे अलग और आकर्षक था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनकी एंट्री ने न सिर्फ राशा, बल्कि रवीना को भी पीछे छोड़ दिया।
 

 

Related News