02 DECMONDAY2024 5:13:35 PM
Nari

शिमरी साड़ी में करीना की दिलकश अदा, शादी या पार्टी के लिए इस Ethnic Look से लीजिए इंस्पिरेशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Dec, 2024 02:40 PM
शिमरी साड़ी में करीना की दिलकश अदा, शादी या पार्टी के लिए इस Ethnic Look से लीजिए इंस्पिरेशन

नारी डेस्क : बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान निश्चित रूप से जानती हैं कि अपने बेबाक अंदाज से लोगों का ध्यान कैसे आकर्षित किया जाए। रविवार रात अवॉर्ड्स इवेंट के लिए उनका लुक इस बात का सबूत है। करीना को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 में बेहद खूबसूरत अंदाज में देखा गया। 

PunjabKesari
सब्यसाची कलेक्शन की सिल्वर शिमर साड़ी पहने बेबो ने निस्संदेह शालीनता और चमक के साथ शान दिखाई। उन्होंने अपने लुक को स्लीक बन और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप से और भी निखारा।

PunjabKesari

माथे पर छोटी सी बिंदी ने उनके देसी लुक को और भी निखार दिया। यह साड़ी चमकीले सिल्वर शेड में आती है, उन्होंने अपने कंधों से पल्लू को खूबसूरती से नीचे गिराया।

PunjabKesari
करीना ने साड़ी को बेज स्कूप-नेक, बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।

PunjabKesari

उन्होंने इस आउटफिट को चमकाने के लिए अपने एक्सेसरीज को मिनिमल रखा, अपने लुक को स्टाइल करने के लिए उन्होंने हीरे की स्टड इयररिंग्स और उंगली में एक स्टेटमेंट रिंग पहनी। उनका या लुक शादी या किसी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। 

PunjabKesari

आप भी वेडिंग सीजन में इस तरह रेडी होकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल या डायमंड  ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ मेसी बन हेयर स्टाइल बेहद ही कमाल का लगेगा। इस तरह की साड़ी को आप नाइट पार्टी लुक के लिए चुन सकती हैं। 
 

Related News