10 SEPTUESDAY2024 8:17:52 PM
Nari

Fashion Tips: मनीष मल्होत्रा की इन स्टाइलिश ब्लाउज से वेडिंग के लिए लें Inspiration

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Dec, 2021 04:14 PM
Fashion Tips: मनीष मल्होत्रा की इन स्टाइलिश ब्लाउज से वेडिंग के लिए लें Inspiration

भारत के सबसे नामी और बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के चहेते फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को आज किसी पहचान की जरुर नहीं है। ऐश्वर्या से लेकर मलाइका तक हर कोई मनीष की डिजाइनर ड्रेस पहनना ही पसंद करती हैं। मनीष हर आउटफिट में दिलचस्प एक्सपेरिमेंट करते हैं। अब इस शादी के सीजन में हम आपको फैशन डिजाइनर द्वारा तैयार किए गए  स्टाइलिश ब्लाउज की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप भी लाइम लाइट चुरा सकती हैं। 

PunjabKesari
ऑफबीट ब्लाउज

आलिया भट्ट का ऑफबीट ब्लाउज़ तो आपका याद होगा। मनीष मल्होत्रा ​​के हल्के पीले रंग के लहंगे में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।  उनके स्लीवलेस हाई नेक ब्लाउज़ में क्रिस-क्रॉस डिज़ाइन था जो उनकी अंडरबॉब लाइन को आकर्षक रूप से ट्रेस कर रहा था जो काफी ट्रेंडी था। उनके ब्लाउज के रिवर्स प्लंज डिज़ाइन ने उनके लुक को एक नया रूप दिया।

PunjabKesari

ट्यूब कट डिजाइन 

हाल ही में कियारा आडवाणी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई शिमरी साड़ी में नजर आई थी। साड़ी से मैच करते सिल्वर रंग के सिंपल फैब्रिक के ब्लाउज को ट्यूब कट डिजाइन दी गई थी। वहीं बैक पर पट्टियां इसे गजब का बोल्ड लुक दे रही हैं।

PunjabKesari
एंब्रायडर्ड बैकलेस ब्लाउज 

बॉलीवुड की जानी- मानी अदाकारा और मनीष मल्होत्रा की खास दोस्त मलाइका अरोड़ा की  लेमन ग्रीन साड़ी और मल्टी कलर्ड स्लीवलेस ब्लाउज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। साड़ी को एक्ट्रेस ने एंब्रायडर्ड बैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। ये आपके बेस्टी की कॉकटेल पार्टी के लिए आइडियल पीस है। 

 

PunjabKesari
 एम्बेलिश्ड स्ट्रैपी ब्लाउज

मनीष मल्होत्रा की खूबसूरत साड़ी में  जान्हवी कपूर का रेट्रो अवतार देखने को मिला था। वह एक सिंपल पिंक शिफॉन साड़ी में गजब की लग रही थी।  जान्हवी ने इस साड़ी को एम्बेलिश्ड स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था। इस ब्लाउज ने उनके सिंपल लुक में ग्लैमर एड किया

PunjabKesari

पेप्लम ब्लाउज

आलिया भट्ट के  भारी-भरकम सीक्वेंस वाले पेप्लम ब्लाउज ने भी सभी का ध्यान अपनी और खींचा था। मनीष मल्होत्रा ने परंपरागत एल्बो लेंग्थ ब्लाउज में जिस तरह के प्रयोग किए हैं, वह वाकई काबिले-तारीफ है। ये ब्लाउज न्यूट्रल शेड के था, ऐसे में इन्हें किसी भी लहंगे या साड़ी के साथ पहना जा सकता है।

PunjabKesari
 डीप नेक सिल्वर ब्लाउज 


 मनीष मल्होत्रा के ही रैम्प वॉक में कैटरीना कैफ ने जो लहंगा और ब्लाउज पहना था वो काफी  फेमस हो गया था। नेट स्लीव्ज के साथ डीप नेक सिल्वर ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा था। ब्लाउज में बेल स्लीव्ज थी जिसमें सिल्वर एम्ब्राइडरी की गई थी।  ये डिजाइनर ब्लाउज आपकी स्पेशल साड़ी में स्पेशल लुक देगा।  


 

Related News