देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी का अपना एक अलग ही रुतबा है, देश ही नहीं विदेश में भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। मोदी सिर्फ बेहतरीन प्रधानमंत्री ही नहीं है बल्कि उनका ड्रेसिंग सेन्स भी कमाल का है, जो हमें उनकी तस्वीरों में देखने को मिल जाता है। बात चाहे उनके सिग्नेचर स्टाइल कुर्ता-पैजामा की हो या फिर रंग -बिरंगी पगड़ी की वह अपने फैशन से लोगों का दिल जीत ही लते हैं। चलिए आज जन्मदिन के मौके पर उनके बेस्ट लुक पर डालते हैं एक नजर
करोड़ों का सूट
सबसे पहले बात करते हैं उस सूट की जो 4.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। उन्होंने यह सूट अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने पर उनसे मुलाकात के दौरान पहना था। इसकी ख़ासियत यह थी कि इसमें मोदी का नाम स्वर्णाक्षरों में धारियों में लिखा हुआ था।
पारंपरिक स्टोल
एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने नागालैंड का एक पारंपरिक स्टोल पहना था, जिसमें जानवरों, पक्षियों और अन्य चीजों की आकृति बनी हुई थी। इस तरह के स्टोल को जोलियांग आदिवासी समुदाय के मर्द त्योहारों और विशेष आयोजनों में पहनते हैं।
टी-शर्ट और ट्राउजर
मोदी सिर्फ कुर्ते और नेहरू जैकेट पर ही निर्भर नहीं है वह मौके और जगह के अनुसार कपड़ों का चयन करते हैं। उनकी एक गोल्फ खेलते की तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह खिलाड़ी की तरह ही धारीदार गोल्फ स्टाइल टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आए थे। इस लुक में उन्हे देख लोग हैरान रह गए थे।
मुजीब जैकेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काले रंग का ‘मुजीब जैकेट’ का खूब चर्चा में रहा था। यह ऊंचे गले का बिना बांह का पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला कोट है जिसके निचले हिस्से में दो जेब, बाएं हिस्से में ऊपर एक जेब और पांच से छह बटन लगे होते हैं।
महंगा चश्मा
कपड़ों के अलावा उन्हे एक्सेसरीज का भी बेहद शोक है। कहा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी का चश्मे BVLGARI ब्रांड के होते हैं, जो की इटली की कंपनी के है। सूर्यग्रहण को देखते हुए उन्होंने जिस चश्मे को ले रखा था उसकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही थी।
नारंगी टोपी
इसके अलावा पीएम मोदी ने रोड शो में जो नारंगी रंग की टोपी पहनी थी उसकी चर्चा भी लंबी चली थी। इस टोपी को विशेष रूप से डिजाइन किया गया था जो भारतीयता का प्रतीक है। टोपी पर चिकन कढ़ाई के काम के साथ बीजेपी लिखा हुआ था, साथ में हरा और सफेद रंग का तिरंगे भी दर्शाया गया था।
ब्लैक सूज
पीएम मोदी खादी का कुर्ता और उसके कॉम्बिनेशन में व्हाइट रंग का चूड़ीदार पजामा ही पहनना पसंद करते हैं। उसके साथ लैदर की काले रंग की जूतियां उनके लुक को और भी इंप्रेसिव बना देती हैं। कोट पैंट के साथ भी वह ब्लैक सूज ही पहनते हैं।