22 DECSUNDAY2024 9:38:47 PM
Nari

स्वरा भास्कर परिवार समेत हुई कोरोना का शिकार, बोली- उम्मीद करती हूं जल्दी उबर जाऊं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Jan, 2022 01:26 PM
स्वरा भास्कर परिवार समेत हुई कोरोना का शिकार, बोली- उम्मीद करती हूं जल्दी उबर जाऊं

फिल्म इंडस्ट्री  के लिए ये साल कुछ अच्छा नहीं रहा। अब तक कई फिल्मी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी  बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और घर पर ही पृथक-वास में हैं।

PunjabKesari

भास्कर (33) ने ट्वीटकर बताया कि वह और उनके परिवार के सदस्यों में पांच जनवरी से ही लक्षण थे और वे पृथक रह रहे थे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-  ‘‘ हेली कोविड। अभी आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट मिली और मैं संक्रमित हूं। पृथक-वास में हूं। बुखार, सिरदर्द और स्वाद न आने जैसे लक्षण है। मैंने टीके की दोनों खुराक ली है, उम्मीद करती हूं जल्दी इससे उबर जाऊं...सभी सुरक्षित रहें।’’

PunjabKesari

अभिनेत्री ने एक बयान में उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है। भास्कर ने आगे कहा-‘‘ मैं पूरी एहतियात बरत रही हूं। मैंने पिछले एक सप्ताह के दौरान मेरे सम्पर्क में आए लोगों को बता दिया है, लेकिन अगर कोई और भी मेरे सम्पर्क में आया हो तो कृपया जांच कराएं। दो मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।’’

PunjabKesari
 

Related News