23 DECMONDAY2024 7:10:03 AM
Nari

जब सुष्मिता के Attitude से होने लगी थी सबको दिक्कत, एक्ट्रेस ने खोला दर्दनाक राज

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Aug, 2023 06:42 PM
जब सुष्मिता के Attitude से होने लगी थी सबको दिक्कत, एक्ट्रेस ने खोला दर्दनाक राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सीरीज में फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं। सुष्मिता ने ताली में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाया है जो फैंस को काफी पसंद आया है। अपनी वेब सीरीज की प्रमोशन में सुष्मिता काफी व्यस्त हैं। सीरीज की प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए हैं। सुष्मिता ने यह भी बताया कि आखिर उन्हें एटीट्यूड क्वीन क्यों कहा जाता है। 

शुरु से रही हैं समय की पाबंद 

जब एक्ट्रेस से उनके करियर में आई मुश्किलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कैसे ए लिस्टर्स एक्टर्स के सामने उन्हें परेशानी आती थी। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'जब इंडस्ट्री में आई उस समय ऐसा था कि अगर आप किसी खान या फिर किसी बड़े ए लिस्टर्स एक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं तो शिफ्ट में कितने दिनों की शूटिंग हैं इस पर बात नहीं कर सकते थे। बस फिल्म करो मैंने 8 घंटे शिफ्ट की बात कही हेयर और मेकअप को मिलाकर 10 घंटे दूंगी मैं टाइम पर आउंगी और टाइम पर चली जाउंगी आज भी यही नियम फॉलो करती हूं। मैं कभी लेट नहीं आउंगी लेकिन टाइम पर जाउंगी। इससे सबको समस्या होने लगी कि यह एटिट्यूड दे रही है समझती क्या है खुद को ऐसे कौन काम करता है। फिर एक फिल्ममेकर ने मुझे उन शर्तों के साथ साइन किया क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि मेरी वजह से प्रोडक्शन का खर्चा बच रहा है क्योंकि सब टाइम पर हो रहा है।' 

PunjabKesari

लोगों को होने लगी थी प्रॉब्लम 

सुष्मिता ने इस दौरान फिल्म आंखें की बात की। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और परेश रावल थे। सभी सेट पर ही होते थे लेकिन वह शिफ्ट पूरी करके चली जाती थी। एक्ट्रेस ने कहा कि - 'मैं हाथ जोड़ती थी कि मेरा शिफ्ट खत्म हो गया है यह किसी को अपमानित करना नहीं ता लेकिन अनुशासन को फॉलो करना था। यह बैकफायर भी किया और बहुत से लोगों ने कहा कि इसके साथ काम करना मुश्किल है। कोई यह नहीं कहता कि टाइम पर आओ। आप हीरो के लिए 6-6 घंटे तक का इंतजार कर रहे हैं तब कोई नहीं कहता था कि मैं पूरे हेयर और मेकअप के साथ इंतजार करती थी लेकिन 6 बजे गए तो मेरा पैकअप टाइम हो गया। इससे भी लोगों को परेशानी होने लगी।' 

PunjabKesari

इन वेब सीरीज में दिखेंगी सुष्मिता 

वहीं सुष्मिता के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वह बहुत जल्द वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे पार्ट में दिखने वाली हैं। इसमें उनके अलावा सिकंदर खेर और चंद्रचूड़ सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि अभी वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। अब एक्ट्रेस वेब सीरीज 'ताली' से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं।

PunjabKesari

Related News