09 JANTHURSDAY2025 4:58:17 AM
Nari

दुर्गा अष्टमी पर भाई को याद कर भावुक हुई सुशांत की बहन, बोली- मां सच को बाहर आने दो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Oct, 2021 10:26 AM
दुर्गा अष्टमी पर भाई को याद कर भावुक हुई सुशांत की बहन, बोली- मां सच को बाहर आने दो

सुशांत सिंह राजपूत आज भी लाखों दिलो में जिंदा है। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब उनका परिवार उनको याद नहीं करता होगा।दुर्गा अष्टमी के मौके पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हे यlद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। इसके साथ ही उन्होंने मां दुर्गा से सच को बाहर लाने की भी प्रार्थना की।

PunjabKesari

श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा-  तुम थे, तुम हो और तुम हमेशा हमारी शान रहोगे! देखो तुमने हर दिल में कितना प्यार जगाया है वे तुम्हारे लिए संघर्ष कर रहे हैं! श्वेता ने कहा कि मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करती हूं कि मां सच को बाहर आने दो, प्लीज हमारे दिलों को कुछ शांति मिले। इसके साथ उन्होंने  #PreciousSushant हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। 

PunjabKesari
श्वेता ने सुशात की एक हंसजते की तस्वीर भी शेयर की है, जिसे देख भावुक हो उठे। सुशांत की बहन श्वेता अपने भाई को बहुत याद करती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर  उनकी तस्वीरे शेयर करती रहती हैं।

PunjabKesari

याद हो कि   सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. वह अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे.। स केस की जांच में सीबीआई लगी हुई है। 
 

Related News