23 DECMONDAY2024 3:22:35 AM
Nari

बड़ी अपडेटः सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज करवाई FIR , कहा-प्यार में फंसाया, आत्महत्या के लिए उकसाया

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 28 Jul, 2020 06:59 PM
बड़ी अपडेटः सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज करवाई FIR , कहा-प्यार में फंसाया, आत्महत्या के लिए उकसाया

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमयी तरीके से हुई मौत की पुलिस जांच जारी है लेकिन इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, सुशांत के पिता के. के. सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने रिया पर सुशांत को प्यार में फंसाकर उससे पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाया है। बता दें कि उनके मुकदमे की संख्या 241/20 है। वहीं पटना से 4 पुलिसकर्मियों की टीम मुंबई पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इस मामले की सीबीआई जांच भी करवाएंगे। 

PunjabKesari


गौरतलब है कि फैंस द्वारा मुंबई के कई वरिष्ट नेताओं से सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की अपील की गई थी जो कि पीएम मोदी द्वारा स्वीकार कर ली गई हैं। सुशांत की मौत जिन हालातों में हुई मुंबई पुलिस उससे जुड़ी हर पहलू की जांच में जुटी है। वहीं कई बॉलीवुड स्टार्स के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। हाल ही में महेश भट्ट व करण जौहर के मेनेजर को भी समन भेजा गया था जिसके बाद उनके बयान दर्ज किए गए। सिर्फ यहीं नहीं संजना सांघी, कंगना रानौत, रिया चक्रवर्ती, अकिंता लोखड़े व अन्य कई नामी डायरेक्टर इस लिस्ट में शामिल हैं। 

सुशांत के फैंस के लिए खुशी की बात हैं क्योंकि अब लगता है कि जल्द ही सुशांत के मौत की गुत्थी सुलझ सकती हैं।

Related News