11 DECWEDNESDAY2024 9:14:36 AM
Nari

जिया खान से बेहद नफरत करती है सूरज की मां, बोली- उसकी बात कर मुझे नहीं करनी जुबान गंदी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Nov, 2024 01:10 PM
जिया खान से बेहद नफरत करती है सूरज की मां, बोली- उसकी बात कर मुझे नहीं करनी जुबान गंदी

नारी डेस्क: एक्ट्रेस जिया खान तो सभी को याद होगी ही, जिनके मरने के बाद ज्यादा चर्चें हुए हैं। सालों पहले बॉलीवुड अदाकारा जिया खान ने सुसाइड कर सभी को हैरान कर दिया था। उस समय वह एक्टर सूरज पंचोली को डेट कर रही थी, ऐसे में पंचोली  को ही इस सब के लिए जिम्मेदार माना गया था। हालांकि इस केस में एक्टर को बरी कर दिया गया था, लेकिन आज भी वह आरोपों में घिरे रहते हैं।

PunjabKesari
कुछ समय जेल की सजा काटने के बाद एक्टर की जिंदगी एकदम बदल गई थी, उस समय सलमान खान उनकी जिंदगी को फिर से पटरी पर लेकर आए थे। अब सालाें बाद सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने जिया खान की मौत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका दावा है कि एक्ट्रेस  इससे पहले भी कई बार मरने की कोशिश कर चुकी थी।

PunjabKesari
जरीना वहाब ने 'लेहरें रेट्रो' के दिए इंटरव्यू में अपने बेटे का बचाव किया। उन्होंने कहा कि  मेरे बेटे से मिलने से पहले भी जिया खान ने 4-5 बार जान देने की कोशिश की थी., हर बार उसकी जान बच गई। किस्मत की बात है कि मेरे बेटे के समय उसे नहीं बचाया जा सका। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सूरज ने इस केस की वजह से कई प्रोफेशनल सेटबैक भी देखे।

PunjabKesari

जरीना वहाब ने उस बुरे वक्त को याद करते हुए कहा- हम सभी बुरे वक्त से गुजरे. लेकिन मेरा एक चीज पर विश्वास था कि अगर आप किसी की जिंदगी झूठ बोलकर खराब करते हो तो इसे लोन की तरह लीजिए ये आपके पास इंटरेस्ट की तरह आएगा कर्मा होता है। उन्होंने कहा- बेशक दस साल लगे पर मेरा बेटा अब इससे बाहर है, मैं खुश हूं। 

PunjabKesari
जिया का जिक्र करते हुए सूरज पंचोली की मां ने कहा- वो क्या करती थी ये बात सब जानते हैं, मैं उसके बारे में बात करके अपनी जुबान गंदी नहीं करना चाहती।  इस बयान को बाद जिया की यादें एक बार फिर ताजा हो गई। लोग उनके उस  सुसाइड नोट को नहीं भूले हैं, जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह से सूरज ने उनका अबॉर्शन करवाया था। 

Related News