08 DECSUNDAY2024 3:15:36 PM
Nari

यूनिक और फैशनेबल लुक के लिए इस तरह स्टाइल करें क्रॉप टॉप

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 18 Apr, 2024 03:47 PM
यूनिक और फैशनेबल लुक के लिए इस तरह स्टाइल करें क्रॉप टॉप

हर लड़की सुंदर और फैशनेबल दिखना चाहती है, खासतौर पर गर्मियों में लड़कियों के पास पहनने के लिए भट से ऑप्शन होते हैं और उन्हीं में से इन दिनों सबकी पहली पसंद बने हुए हैं क्रॉप टॉप।  ये बेहद स्टाइलिश होने के साथ साथ के साथ-साथ काफी हल्का और कूल होता है। क्रॉप टॉप को आप बहुत सी चीजों के साथ केरी कर सकते हैं। अगर आप भी अट्रैक्टिव और नया लुक पाना चाहती हैं तो हम आपको आज बताएंगे की आप किन किन तरह से क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। 

शीयर टॉप के साथ क्रॉप टॉप

PunjabKesari

अगर आप फैशन ट्रेंड्स पर नजर रखते हैं तो आप जानते ही होंगे कि इन दिनों शीयर टॉप काफी चलन में हैं। ऐसे में इन टॉप्स के साथ क्रॉप टॉप या ब्रालेट को स्टाइल किया जा सकता है, जो क्लासी लुक देंगे।

क्रॉप टॉप देगा इंडोवेस्टर्न लुक

क्रॉप टॉप केवल एक टॉप ही नहीं है जिसे केवल जींस के साथ पहना जाए। ये बटन वाली शर्ट के रूप में भी आते हैं। जिन्हें स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। ये दिखने में स्टाइलिश लगेंगे और आपको इंडो वेस्टर्न लुक देंगे।

लहंगे और साड़ी के साथ करे टीमअप

PunjabKesari

लहंगा या क्रॉप टॉप के साथ वैसे तो हम में से कई लोग अब क्रॉप टॉप्स कैरी करने ही लगे हैं। लेकिन आप ये मत सोचिएगा कि ये ट्रेंड अब पुराना हो चला है। ये ट्रेंड आज भी उसी तरह से ताजा है। जैसे कि पहले था, तो अब भी हम आपको सजेस्ट करेंगे कि चोली या ब्लाउज पर पैसे पर्बाद करने से अच्छा है कि आप रफल स्लीव्स, स्ट्रैपलेस, स्लीवलेस और भी डिजाइंस वाले क्रॉप टॉप ले लें।

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

क्रॉप टॉप केवल एक टॉप ही नहीं है जिसे केवल जींस के साथ पहना जाए। ये बटन वाली शर्ट के रूप में भी आते हैं। जिन्हें स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। ये दिखने में स्टाइलिश लगेंगे और आपको इंडो वेस्टर्न लुक देंगे।

बाईकर्स शॉर्ट्स के साथ बेस्ट है क्रॉप टॉप

PunjabKesari

बाइकर या साइकिलिंग शॉर्ट्स के साथ भी क्रॉप टॉप काफी जमते हैं। आप भी इन्हें जिम के लिए जाते वक्त या साइकिलिंग करते वक्त कैरी कर सकती हैं।
 

Related News