फैशन के दौर में आउटफिट्स के साथ ज्वैलरी का ट्रैंड भी बदलता रहता है। गर्मी के मौसम में ड्रेसिस के साथ हैवी ज्वैलरी को अवॉयड किया जाता है। वहीं सिर्फ ईयररिंग के साथ ही आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडीशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ ईयररिंग को कैरी कर सकती हैं। इन दिनों लड़कियों में स्टड इयररिंग्स का क्रेज देखने को मिल रहा है।
जिसे ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक के साथ कैरी किया जा सकता है। अगर आप भी स्टड्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं...
आप इस तरह का स्टड भी वेस्टर्न या ट्रेडिशनल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।
डायमंड स्टड
व्हाइट पर्ल स्टड
ईयर कफ स्टाइल स्टड
इन दिनों इस तरह के स्टड काफी ट्रेंड में हैं।
डबल साइड स्टड
तितली की शेप में व्हाइट पर्ल स्टड
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।