किचन घर का वो हिस्सा है, जहां सबसे बॉक्सेज, बर्तन और कई सारा सामान होता है। ऐसे में किचन का समान स्टोर करने के लिए कुछ लोग स्टोरेज कैबिनेट बनवाते हैं लेकिन बावजूद इसके कई चीजें एडजस्ट नहीं हो पाती। ऐसे में आज हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आइडिया लेकर आप भी अपने किचन को सुदंर तरीके से अरेंज कर सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं किचन का सामान स्टोर करने के कुछ यूनिक आइडियाज...
आप बर्तन और पैन को इस यूनिक तरीके से भी स्टोर कर सकते हैं।
कैबिनेट या प्लैटफॉर्म के बीच मैगनेट होल्डर लगाएं। इसके ऊपर आप चाकू, चम्मच, दाल-मसालों डिब्बे चिपका सकते हैं।
दालों-मसालों के डिब्बों को स्टोर करने के लिए आप रोटेशनल स्पाइस रैक्स का यूज कर सकते हैं।
आप चाहें तो किचन शेल्फ पर एक छोटी-सी शेल्फ बनवाकर वहां डेली यूज की चीजें रख सकते हैं।
मसालों को स्टोर करने के लिए आप स्पाइस रैक्स भी यूज कर सकते हैं, जिन्हें आप किचन शेल्फ पर आसानी से रख सकती हैं।
कम या ना यूज होने वाले सामान को आप सिंक एरिया के नीचे छिपाकर रख सकते हैं।
डस्टबिन को आप इस तरह भी स्टोर कर सकते हैं।