कुछ लोग सुबह सुस्ती दूर करने के लिए कॉफी पीते हैं लेकिन आप शायद यह नहीं जानते कि कॉफी स्किन के लिए कितनी फायदेमंद है। कॉफी एक एक्सफोलिएटर है और रक्त प्रवाह को उत्तेजित करने में मदद करता है। इससे मुंहासे, सेल्युलाईट स्किन और चेहरे के निशान कम होते हैं। चलिए आज हम आपको कॉफी पाउडर से बना एक ऐसा ही पैक बताते हैं जो ना सिर्फ आपको विंटर ग्लो देगा बल्कि इससे आप एंटी-एजिंग प्रॉब्लम्स से भी बची रहेंगी।
सामग्रीः
कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
जैतून तेल - 1/2 चम्मच
टमाटर का रस - 1/2 चम्मच
पैक बनाने का तरीका
. सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अगर आपकी स्किन को कॉफी पाउडर सूट नहीं करता तो आप बेसन, मसूर दाल पाउडर या चावल का आटा भी ले सकते हैं।
. वहीं, जैतून तेल और टमाटर के रस की जगह आप विटामिन ई कैप्सूल/वर्जिन कोकनट ऑयल/देसी घी व नींबू का रस ले सकते हैं।
पैक लगाने का तरीका
1. सबसे पहले चेहरे को क्लीजिंग मिल्क या फेसवॉश से अच्छी तरह साफ कर लें, ताकि सारी धूल-मिट्टी निकल जाए।
2. अब आप चाहे तो पैक लगाने से पहले स्क्रबिंग भी कर सकते हैं। आप चाहे तो कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर स्क्रब कर सकते हैं। स्क्रब करने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
3. स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर पैक की एक मोटी लेयर लगाकर छोड़ दें। कम से कम 15 मिनट बाद एक चम्मच से पैक को निकालें। इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।
4. इसके बाद थोड़ा-सा गुलाबजल लगाकर बाकी का पैक भी निकाल लें। साफ पानी से चेहरा साफ करें।
5. आखिर में एलोवेरा जेल व गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगा दें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
आप इस पैक को हफ्ते में कम से कम 3 बार लगा सकते हैं लेकिन समय की कमी है तो हफ्ते में 2 बार यह पैक जरूर लगाएं। इससे स्किन ग्लो करेगी।
क्यों फायदेमंद है पैक?
1. कॉफी के कैफिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को एक्सफोलिएट और पोषण देने में मदद करते हैं। साथ ही यह पैक त्वचा से अशुद्धियों को दूर करने में भी मदद करता है।
2. इस पैक को नियमित लगाने से झुर्रियां, स्किन ड्राईनेस और काले धब्बें जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं।