29 DECSUNDAY2024 5:45:05 PM
Nari

20 करोड़ की टैक्स चोरी में फंसे Sonu Sood, 28 ठिकानों पर छापा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Sep, 2021 03:05 PM
20 करोड़ की टैक्स चोरी में फंसे Sonu Sood, 28 ठिकानों पर छापा

अपनी दरियादिली से लाखों दिलों में राज करने वाले सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। तीन दिनों से ऐक्टर के घर छापेमारी करने के बाद आईटी विभाग ने दावा किया कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ से  ज्यादा की टैक्स चोरी की है।  सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचने में मदद कर काफी सुर्खियां बटोरी थी 

PunjabKesari
खबरों की मानें तो   आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है।  आरोप यह भी है कि  ऐक्टर कर चैरिटी संस्था को 2.1 करोड़ का विदेशी चंदा अवैध रूप से मिला है, जो उन्होंने FCRA कानून का उल्लंघन कर एक क्राउडफंडिंग प्लैटफॉर्म के जरिए इकट्ठा किया

PunjabKesari
आईटी विभाग का यह भी दावा है कि सोनू सूद ने फर्जी और असुरक्षित लोन के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए हैं। बताया जा रहा है कि 2020 में खोले गए सोनू के एनजीओ को अब तक 18.94 करोड़ का डोनेशन मिल चुका है। इनमें से  1.9 करोड़ को छोडकर 17 करोड़ की रकम अभी भी अकाउंट में हैं। दरअसलआयकर विभाग ने सोनू सूद के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। 

PunjabKesari

विभाग ने बुधवार को साेनू सूद और उनसे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी जो अभी भी जारी है। तलाशी का दायरा मुंबई में अन्य स्थानों तक बढ़ा दिया गया है।मुंबई और लखनऊ में कम से कम आधा दर्जन स्थानों पर  कार्रवाई की गई।  सूद से जुड़ा एक रियल इस्टेट सौदा और कुछ अन्य वित्तीय लेनदेन विभाग की जांच के दायरे में हैं। 
 

Related News