20 APRSATURDAY2024 1:00:44 PM
Nari

सोनू सूद के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी, एक्टर ने दी चेतावनी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Aug, 2020 01:17 PM
सोनू सूद के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी, एक्टर ने दी चेतावनी

बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के दौरान से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। लाखों की संख्या में एक्टर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। अभी भी लोग सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि किसी ने सोनू सूद के नाम से फेक अकाउंट बनाया है। जब एक्टर को इस बात का पता चला तो उन्होंने लोगों को इस बारे में सचेत किया। 

PunjabKesari

दरअसल, ट्विटर पर एक शख्स ने सोनू सूद के नाम से फेक अकाउंट बनाया है। जिसमें वह लोगों से उनका पता और उनका फोन नंबर पूछता है। इसकी जानकारी मिलते ही सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए तुम्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसलिए बहुत देर हो जाए उससे पहले सुधर जाओ।' फिलहाल सोनू ने अभी उस शख्स को सिर्फ चेतावनी दी है। 

 

लेकिन अगर यह फेक अकाउंट बंद नहीं हुआ तो सोनू सूद कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि सोनू सूद लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। उन्हें रियल हीरो कहा गया है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वाॅरियर्स की भी मदद की है।

PunjabKesari

Related News