08 JULTUESDAY2025 6:55:18 AM
Nari

सोनम के पिता जिद्द ना करते तो बच जाती राजा रघुवंशी की जान, उनके कारण बेटी ने उठाया ये कदम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Jun, 2025 03:55 PM
सोनम के पिता जिद्द ना करते तो बच जाती राजा रघुवंशी की जान, उनके कारण बेटी ने उठाया ये कदम

नारी डेस्क:  हनीमून ट्रिप के दौरान मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी के लिए पूरा देश न्याय मांग रहा है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि अगर सोनम राजा को पसंद नहीं करती थी तो उसकी जिंदगी क्यों बर्बाद की। इस घटना के बाद जो बातें सामने आ रही हैं उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि राजा की मौत की जिम्मेदार सिर्फ सोनम ही नहीं बल्कि उसका परिवार भी है जिन्होंने अपने बेटी की इच्छा के खिलाफ जाकर उसी शादी करवाई।

PunjabKesari

मेघालय पुलिस की टीम इस समय इंदौर में है जहां हर पहलू को लेकर जांच की जा रही है। परिवारवालों के साथ- साथ सोनम के पड़ोसियों से भी उसके व्यवहार को लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि  शादी तय होने के बाद सोनम के घर से अक्सर झगड़े और चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती थीं। उनका कहना है कि  सोनम इस रिश्ते से खुश नहीं थी और उसका व्यवहार भी बदल गया था।

PunjabKesari
सोनम की मां ने भी पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी यह शादी नहीं करना चाहती, पर उसके पिता ने अपनी जिद्दी के चलते राजा और सोनम दोनों की जिंदगी बर्बाद कर दी। वहीं  सोनम बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि पीड़ित की पत्नी सोनम रघुवंशी पुलिस को गुमराह कर रही है, उन्होंने मांग की है कि उससे विस्तृत पूछताछ की जाए।उनका कहना है कि  हत्या के पीछे की 'पूरी सच्चाई' को उजागर करने के लिए मामले में सोनम और चार अन्य आरोपियों को गहन जांच के लिए इंदौर लाया जाना चाहिए, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

PunjabKesari
राजा के भाई ने उन्होंने सोनम के पूरे परिवार की नार्कोएनेलिसिस जांच की मांग दोहराई और आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदारों और दोस्तों ने भी उसके भाई की हत्या की साजिश में भूमिका निभाई हो सकती है। वहीं राजा की मां उमा रघुवंशी अपने दिवंगत बेटे को याद करते हुए रो पड़ीं और पूछती रहीं- "सोनम ने मेरे बेटे को क्यों मारा?" उन्होंने कहा- "उससे, उसके दोस्तों और उसके सभी करीबी लोगों से विस्तार से पूछताछ की जानी चाहिए। मेरे बेटे का क्या दोष था और उसने उसे क्यों मारा? जब तक मैं इसका जवाब सीधे सोनम के मुंह से नहीं सुनूंगी, मुझे चैन नहीं मिलेगा।" 
 

Related News