23 DECMONDAY2024 4:14:08 AM
Nari

एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाए Salman Khan पर आरोप, कहा- सिगरेट से जलाया, सालों तक मारपीट की..!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 02 Dec, 2022 03:31 PM
एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाए Salman Khan पर आरोप, कहा- सिगरेट से जलाया, सालों तक मारपीट की..!

बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस सोमी अली एक बार फिर से लाइमलाइट में बनी हुई है क्योंकि उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड व एक्टर सलमान खान पर आरोप लगाए। पहले सोमी ने सलमान को लेकर पोस्ट की और फिर बाद में डिलीट कर दिया। सोमी अली सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है। इनका रिश्ता लंबा नहीं चला लेकिन अक्सर सोमी सलमान पर वार करती नजर आती है।

सलमान पर फिर भड़की सोमी अली

अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सोमी ने सलमान के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें सलमान उन्हें गुलाब का फूल देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- अभी बहुत कुछ होने वाला है. मेरे शो को इंडिया में बैन करा दिया और फिर मुकदमा लगाकर मुझे धमकाया. तुम कायर इंसान हो. यहां मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील खड़े हैं, जो मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल अब्यूज से बचाएंगे जो तुमने मेरे साथ सालों तक किया है। उन सभी फीमेल एक्ट्रेसेस को भी शर्म आनी चाहिए, जो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले इस आदमी को सपोर्ट करती हैं. ऐसे एक्टर्स को भी शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने इसे सपोर्ट किया. अब ये जंग करने का समय है.

PunjabKesari

बाद में सोमी ने डिलीट किया पोस्ट

सोमी ने जैसे ही यह पोस्ट की तो वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उसे डिलीट कर दिया। हालांकि इस पोस्ट से बॉलीवुड में हलचल जरूर देखने को मिली। बता दें कि इससे पहले एक पोस्ट में भी सोमी ने सलमान पर इल्जाम लगाए थे। उन्होंने इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया था। उस वक्त उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'महिलाओं को पीटने वाला, न केवल मुझे बल्कि कइयों को। इनकी पूजा कर बंद कर दो प्लीज़। ये दूसरों तकलीफ देने वाला एक बीमार इंसान है। जिसके बारे में आपको कोई आइडिया नहीं है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

वही, इसी साल की शुरुआत में भी सोमी ने सलमान को धमकी की दी थी। इनडायरेक्टली उन्होंने भाईजान पर कुछ आरोप लगाए थे और इसमें उन्होंने ऐश्वर्या का नाम भी घसीटा था। उन्होंने सलमान की तरफ इशारा करते हुए हॉलीवुड एक्टर हार्वे वीन्सटीन का जिक्र किया था जिनपर कई सारी महिलाओं और एक्ट्रेसेस के साथ रेप और मारपीट के अलावा उन्हें धमकाने के आरोप लगे थे। सोमी ने कहा था, ''बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा। जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, एक दिन वो सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी। जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था।'
फिलहाल सोमी का सलमान के साथ कोई रिश्ता नहीं है और यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कही थी। 
 

Related News