06 DECSATURDAY2025 12:27:07 AM
Nari

मैच के बीच  विराट के साथ हुआ कुछ ऐसा कि अटक गई अनुष्का की सांसे, कैमरे में कैद हुआ सब

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 May, 2025 11:52 AM
मैच के बीच  विराट के साथ हुआ कुछ ऐसा कि अटक गई अनुष्का की सांसे, कैमरे में कैद हुआ सब

नारी डेस्क:  अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पति और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का उत्साहवर्धन करते देखा गया। हालांकि इस दौरान विराट के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसे देख अनुष्का परेशान हो गई। पति को लेकर उनकी चिंता कैमरे में कैद हो गई। 

PunjabKesari
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच ने उस समय ध्यान खींचा जब विराट कोहली 43 रन पर आउट हो गए और उनके खेल से बाहर होने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की प्रतिक्रिया उनके प्रशंसकों का दिल तोड़ रही है। हाल ही में नेटिज़न्स द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों में, अनुष्का गैलरी में बैठी हुई आईपीएल मैच में विराट के पावरप्ले को देख रही थीं और उनका उत्साह बढ़ा रही थीं। 
PunjabKesari

वहीं मैच के दौरान जब विराट के हेलमेट पर गेंद आकर लगी तो इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, कोहली ने संयम से काम लिया और तुरंत वापस खेलना शुरू कर दिया। मगर इस दौरान उनके फैंस चिंतित हो उठे,पत्नी अनुष्का शर्मा का मुंह खुला रह गया। वहीं जब विराट आउट हुए तो यह क्षण भावुक हो गया और अनुष्का निराशा और सदमे में अपने हाथों से अपना चेहरा ढकती हुई देखी गईं। उन्हें गुलाबी रंग की ओवरसाइज़्ड शर्ट और बोल्ड गोल्डन आभूषण पहने देखा गया। इससे पहले, वह मैच में पति की शुरुआती सफलता के दौरान भी उनका उत्साह बढ़ाती नजर आई थीं।


 

Related News