05 NOVTUESDAY2024 9:18:47 AM
Nari

सोम प्रदोष व्रत: कुंवारे लोग इस शुभ दिन करें यह उपाय, मिलेगा मनचाहा साथी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 24 May, 2021 10:36 AM
सोम प्रदोष व्रत: कुंवारे लोग इस शुभ दिन करें यह उपाय, मिलेगा मनचाहा साथी

मई महीने का दूसरा प्रदोष व्रत 24 मई को रखा जाएगा। इस बार यह दिन सोमवार यानी शिवजी को समर्पित दिन पर आने से बेहद शुभ है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से शिव जी पूजा करने से मनचाहा फल मिलता है। वहीं कुछ खास उपाय करने से कुंडली में ग्रह-दोषों से छुटकारा मिलने के साथ कुंवारे लोगों के विवाह में आने वाली बांधा दूर होती है। तो आइए जानते हैं कुछ खास उपाय...

सोम प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय 

 

विवाह संबंधी परेशानी होगी दूर 

कुंवारी कन्याएं व लड़के जल में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे विवाह में आने वाली परेशानियां दूर होगी। 

PunjabKesari

सफलता पाने के लिए 

घर के मंदिर में छोटे से पारद शिवलिंग की स्थापना करके रोजाना उनकी पूजा करें। यह पूजा वैशाख के सोमवार यानी कल से शुरु कर दें। इससे आपको हर काम में सफलता मिलेंगी और तरक्की के रास्ते खुलेंगे। 

मनचाहा फल पाने के लिए 

आंकड़े के फूलों की माला तैयार करके शिवलिंग पर चढ़ाएं। यह उपाय सोम प्रदोष से शुुरु करके रोजाना करें। 

सुख-समृद्धि के लिए 

बिल्व वृक्ष की पूजा करके उसपर फूल, कुमकुम, प्रसाद आदि चीजें चढ़ाएं। साथ ही पेड़ के नीचे दीपक जलाएं। इससे आपपर शिवजी की कृपा बनी रहेगी। 

PunjabKesari

बीमारियों से मिलेगी राहत 

दूध और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे बीमारियां व इसके कारण होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी।  

वास्तुदोष दूर करने के लिए 

घर का वास्तु खराब होने से मन में डर व जीवन में परेशानियां घिरी रहती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए इस शुुभ दिन पर तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रुद्राष्टकम का पाठ करें। इससे घर में मौजूद नकारात्मकता सकारात्मक में बदल जाएगी। ऐसे में सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। 

इन मंत्रों का करें जाप 

. ॐ नमः शिवाय
. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्
 

Related News