22 DECSUNDAY2024 1:28:51 PM
Nari

Traditional Fashion: लड़कियों को बेहद पसंद आई सोहा की ये 15 ड्रैसेज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Oct, 2020 04:08 PM
Traditional Fashion: लड़कियों को बेहद पसंद आई सोहा की ये 15 ड्रैसेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भले ही स्क्रीन से दूर हो लेकिन वह अपने स्टाइलिश ड्रैंसिंग को लेकर चर्चा में आ ही जाती हैं। वेस्ट्रेन हो या ट्रेडिशनल, सोहा हर लुक में कहर ढाती हैं लेकिन आज हम आपको ट्रेडिशनल ड्रैसेज दिखाने जा रहे हैं। फेस्टिव या वेडिंग सीजन के लिए अगर आप भी आइडियाज ढूंढ रही हैं तो सोहा से आइडिया ले सकती हैं। सोहा के पास ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-वेस्टर्न की खूबसूरत कलैक्शन है, जो हर लड़की को खूब पसंद आएगी। चलिए आपको दिखाते हैं सोहा के ड्रसेज की खूबसूरत कलैक्शन...

PunjabKesari

वेडिंग फंक्शन के लिए आप सोहा के इस रैड बनारसी लहंगे से आइडिया ले सकते हैं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ सिंगल लेयर्ड नेकलेस पहना हुआ है।

PunjabKesari

अगर आप कुछ हैवी नहीं डालना चाहती हैं तो इस तरह की इंडो वेस्टर्न ड्रैसेज ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

ज्यादा बड़ा फंक्शन नहीं है तो सोहा की तरह लाइटवेट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

धोर्ती-कुर्ते ड्रैस में सोहा का स्टाइलिश अंदाज।

PunjabKesari

राज्स्थानी स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में सोहा।

PunjabKesari

शरारा सूट में सोहा का ट्रेडिशनल अवतार।

PunjabKesari

रैड साड़ी में सोहा का खूबसूरत लुक।

PunjabKesari

अगर आप हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती तो सोहा की तरह थ्रेड वर्क लहंगा पहन सकती हैं, जो स्टाइलिश लुक देने के साथ कम्फर्टेबल भी होते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप फंक्शन या फेस्टिवल के लिए सोहा के इस पजामी सूट से भी आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

रैड इंडो-वेस्टर्न कुर्ती विद प्लाजो ड्रैस में सोहा।

PunjabKesari

Related News