22 DECSUNDAY2024 4:38:31 PM
Nari

अभिनव शुक्ला संग One Night Stand पर बोलीं सोफिया- मैं शाॅक्ड हूं, हम कभी मिले ही नहीं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Jun, 2021 03:05 PM
अभिनव शुक्ला संग One Night Stand पर बोलीं सोफिया- मैं शाॅक्ड हूं, हम कभी मिले ही नहीं

बिग बाॅस फेम सोफिया हयात अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं एक बार फिर वह सुर्खियों में बनीं हुई हैं लेकिन इस बार सोफिया ने यूजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक यूजर ने सोफिया हयात का अभिनव शुक्ला संग अफेयर का दावा किया था। साथ ही यूजर ने एक्ट्रेस को धमकी भी दी। जिसके बाद गुस्से में भड़की एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए अपनी भड़ास निकाली है। 

सोफिया ने इंटाग्राम अकाउंट पर यूजर के भेजे मैसेज का स्क्रीनशाॅट शेयर किया है। जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'किसी ने मुझे यह संदेश भेजा है। यह मेरी गलती थी। मैं आमतौर पर अपने मैसेज नहीं देखती लेकिन वह लगातार मुझ से मदद मांग रही थी। कुछ मिनटों के बाद मुझे एहसास हुआ कि वह झूठी है इसलिए मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था। उसने दूसरा अकाउंट बनाया और यह मैसेज भेजा। ऐसे लोगों से कभी किसी को डरना नहीं चाहिए। ट्रोल्स और बुली करने वाले अंदर से उदास होते हैं जो वे दूसरों पर थोपते हैं।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

 

इसके बाद सोफिया ने एक वीडियो शेयर की। जिसमें एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे मैसेज मिला था इंस्टाग्राम पर एक लड़की मुझे बोल रही थी कि उसे मेरी मदद चाहिए थी। मैंने गलती की उसकी ख्वाहिश को सुनकर। उसने ऐसे मैसेज भेजे, मेरे नाम पर इल्जाम लगाया और अभिनव शुक्ला का नाम लिया। मैं बहुत शाॅक्ड हूं कि कोई मुझे ऐसा मैसेज भेज सकता है। मैं कभी मिली भी नहीं हूं अभिनव शुक्ला को और न तो उसके साथ कोई काम किया। हम दोस्त ही नहीं है।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

 

सोफिया ने आगे कहा, 'मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मैं कभी अभिनव शुक्ला को मिली भी नहीं, कभी बात भी नहीं की। मैं अभिनव शुक्ला को जानती भी नहीं थी जब तक मैंने गूगल नहीं किया था।' 

PunjabKesari

बता दें यूजर ने सोफिया को धमकी देते हुए कहा था कि वो उसके और अभिनव शुक्ला के बारे में जानता है। इसके साथ ही यूजर ने सोफिया और उसके वन नाइट स्टैंड के पार्टनर अभिनव शुक्ला पर लीग्ल एक्शन लेने की बात भी कही थी। इसके साथ ही यूजर कहा कि वो हर दिन प्रार्थना करती है कि उसके पेरेंट्स जल्द मर जाएं।

Related News