इन दिनों एक तरफ जहां हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए देश का हर एक नागरिक इंसाफ मांग रहा हैं वहीं दूसरी ओर इस केस पर राजनीति भी हो रही है। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा कि वह हाथरस इंसाफ के लिए नहीं बल्कि राजनीति के लिए जा रहे हैं। राहुल गांधी को एक फोन गहलोत को भी करना चाहिए। आपको बता दें कि आज एक बार फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोबारा हाथरस जा रहे हैं और वह मृतका के परिवार से बात करेंगे।
जांच चल रही है : स्मृति ईरानी
इतना ही नहीं जांच के बारे में स्मृति ईरानी बोलीं कि उन्होंने सीएम योगी से बात की है और उन्होंने न्याय का भरोसा भी दिया है। एसपी पर कार्रवाई हो गई है। एसआईटी जांच चल रही है।
राहुल गांधी हुए थे गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते दिन जब राहुल गांधी हाथरस परिवार से मिलने के लिए गए थे तो उनके साथ धक्का मुक्की की गई जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए थे और इसी दौरान उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर के ले गई। हालांकि अपनी गिरफ्तारी पर राहुल ने कहा था कि उन्होंने किसी भी कानून को तोड़ा नहीं है। क्या पैदल मोदी ही चल सकते हैं। वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह भी कहा था कि पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उन्हें कोई नहीं रोक सकता है।