26 DECTHURSDAY2024 11:18:07 PM
Nari

'मासिक धर्म बाधा नहीं इसलिए महिलाओं को Paid Leave की जरुरत नहीं'

  • Edited By palak,
  • Updated: 14 Dec, 2023 09:58 AM
'मासिक धर्म बाधा नहीं इसलिए महिलाओं को Paid Leave की जरुरत नहीं'

अपने बेबाक बयानों के चलते स्मृति ईरानी सुर्खियों में बनी रहती हैं। राजनीतिक मुद्दों में अपनी राय रखती हुई केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कई बार नजर आ चुकी हैं। अब हाल ही में स्मृति ईरानी ने मासिक धर्म पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि मासिक धर्म कोई बाधा नहीं है और पेड लीव के लिए किसी खास नीति की जरुरत नहीं होनी चाहिए। ईरानी राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य मनोज कुमार झा द्वारा देश में मासिक धर्म स्वच्छता नीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने यह बात कही है।

महिलाओं के जीवन का एक स्वभाविक हिस्सा है 

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि - 'मासिक धर्म महिलाओं के जीवन का एक स्वभाविक हिस्सा है। हमें ऐसे मुद्दों पर प्रस्ताव नहीं देने चाहिए, जहां महिलाओं को समान अवसरों से वंचित किया जाता है।' पिछले हफ्ते ही कांग्रेस से सांसद शशि थरुर के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जवाब देते हुए  लोकसभा को बताया कि सभी कार्यस्थलों के लिए अनिवार्य मासिक धर्म अवकाश का प्रावधान करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचारधीन नहीं है। लिखित जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि - 'महिलाओं/लड़कियों का एक छोटा सा हिस्सा गंभीर समस्याओं या फिर इस तरह की शिकायतों से पीड़ित है। इनमें से अधिकतर मालों के दवा के द्वारा नियंत्रित भी किया जा सकता है।'

PunjabKesari

मासिक धर्म स्वच्छता नीति का मसौदा तैयार किया है

आगे स्मृति ईरानी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हितधारकों के परामर्श से मासिक धर्म स्वच्छता नीति का  एक मसौदा भी तैयार किया है। केंद्र पहले से ही 10-19 साल की लड़कियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए योजना लागू कर रहा है। राज्य या संघ राज्य क्षेत्रों से मिला प्रस्तावों के आधार पर ही इस योजना को राज्य कार्यक्रम कार्यान्वयन योजना मार्ग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुकता को बढ़ाना ही है।

PunjabKesari

लोगों में बढ़ाई जा रही है जागरुकता 

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि - 'केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए लागू किए गए मिशन शक्ति के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ घटक के तहत मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरुकता बढ़ाना एक प्रमुख क्षेत्र है इस पर काफी जोर भी दिया जा रहा है।'  

PunjabKesari

Related News