13 NOVWEDNESDAY2024 8:03:45 AM
Nari

वाह क्या टैलेंट है: झुग्गी के बच्चों ने दान के कपड़ों से बनाया ब्राइडल कलेक्शन, सब्यसाची भी इनके आगे हुए फेल !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Nov, 2024 01:28 PM
वाह क्या टैलेंट है: झुग्गी के बच्चों ने दान के कपड़ों से बनाया ब्राइडल कलेक्शन, सब्यसाची भी इनके आगे हुए फेल !

नारी डेस्क: भारत में Talent की कमी नहीं है, देश के गांव और छोटे-छोटे शहरों में टैलेंट भरा पड़ा है पर जरूरत है उसे दुनिया के सामने लाने की । आज हम बताने जा रहे हैं उन टैलेंटेड बच्चों के बारे में जिन्होंने अच्छे- अच्छे फैशन डिजाइनरों को फेल कर दिया। देश के जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी भी यह देख हैरान रह गए और उन्होंने बच्चों को  "विजेता" घोषित कर डाला।


कुछ दिन पहले इनोवेशन फॉर चेंज नामक एक NGO ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने ना सिर्फ देखा है बल्कि बच्चों को टैलेंट को सराहा भी है। इस वीडियो में कुछ बच्चे एकदम सब्यसाची के कैंपेन की मॉडल की तरह सज-संवरकर तैयार नजर आ रहे हैं। इसमें सबसे पहले लाल गोटा पट्टी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन लड़की नजर आई, जिसने हाथ में जूती पकड़ी हैं, तो सिर पर पल्लू ओढ़ काला चश्मा लगाया। वहीं, पीछे लाल कुर्ते और सफेद पजामे में लड़का नजर आ रहा है।

PunjabKesari
दूसरे लुक में जहां सब्यसाची की मॉडल लाल अनारकली पहने दिखी। जिस पर सुनहरे सितारों के साथ जरदोजी और गोटे का काम हुआ है, तो चूड़ीदार पेयर कर सिर पर दुपट्टा ओढ़ा है। कोई मॉडल प्लेन लहंगे में नजर आई तो किसी ने  लहंगे पर सुनहरी बूटियां बनी हुई हैं। इतना ही नहीं सब्यसाची के मॉडल की तरह ही इन बच्चों ने जूलरी, जूलरी और आलता पर भी फोकस किया है। 

PunjabKesari

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया- "हम लखनऊ स्थित 400 से ज़्यादा झुग्गी के बच्चों के साथ काम करते हैं और इन बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान करते हैं, इन कपड़ों को हमारे छात्र ने डिज़ाइन किया है, इसमें परफॉर्म करने वाले सभी छात्र झुग्गी से हैं। ये बच्चे ग़रीब और असहाय परिवारों से आते हैं... स्थानीय लोगों और पड़ोसियों से मिलने वाले सभी कपड़ों को दान के रूप में छांटकर वे रचनात्मकता के ज़रिए डिज़ाइनर कपड़े बनाने की कोशिश करते हैं"।

PunjabKesari

पोस्ट में बताया गया कि  " सब्यसाची का एक नया वीडियो देखने के बाद बच्चों ने हाल ही में ऐसा कुछ करने का फ़ैसला किया। झुग्गी के ही 15 साल के बच्चों ने वीडियो शूट किया था "।  इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों ने कितनी मेहनत की है। पहली नजर में तो ऐसा ही लगता है कि हम सब्यसाची मुखर्जी का कलेक्शन देख रहे हैं।

Related News