23 DECMONDAY2024 7:16:00 AM
Nari

रहस्यमयी तरीके से हुई इस सिंगर की मौत, होटल की 5वीं मंजिल से गिरा नीचे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 May, 2021 03:15 PM
रहस्यमयी तरीके से हुई इस सिंगर की मौत, होटल की 5वीं मंजिल से गिरा नीचे

सिंगिंग इंडस्ट्री से बेहद दुखभरी खबर सामने आई है। ब्राजील के मशहूर सिंगर MC Kevin का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई है। बताया जा रहा है कि केविन होटल की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गए थे। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

बालकनी से गिरा सिंगर

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 16 मई की है। केविन ब्राजील के रियो डी जेनेरिया के एक होटल में 11वीं मंजिल पर ठहरे हुए थे। जबकि उनके दोस्त 5वीं मंजिल पर थे। केविन अपने दोस्तों से मिलने उनके कमरे में पहुंचे थे। वह होटल की बालकनी में थे जहां से वह नीचे गिर गए। जिसके बाद उन्हें तुरं अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

PunjabKesari

केविन ने दो हफ्ते पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की थी। जो एक क्रिमिनल लाॅयर है। केविन के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा था। 

PunjabKesari

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जिंदगी का तुम प्यार हो और हमेशा रहोगे। वो आदमी जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्यार दिया। मैं हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी।'

Related News