24 DECTUESDAY2024 8:53:56 AM
Nari

गानों के जरिए सुशांत को याद करेंगे सिंगर अमित त्रिवेदी, नेपोटिज्म पर कही यह बात

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Jul, 2020 05:22 PM
गानों के जरिए सुशांत को याद करेंगे सिंगर अमित त्रिवेदी, नेपोटिज्म पर कही यह बात

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में नोपोटिज्म को लेकर छिड़ी बहस आए दिन बढ़ती जा रही है। कई बड़े स्टार्स ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बात स्वीकारी है। इसी बीच अब मशहूर सिंगर और कम्पोजर अमित त्रिवेदी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। अमित ने बताया कि उन्होंने सुशांत की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और कंपोज किए हैं।

जब भी गाने गाएंगे लोग सुशांत को याद करेंगे

PunjabKesari

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमित त्रिवेदी ने कहा कि नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस करने से कोई फायदा नहीं होगा। वे अपने कंपोज किये गए गानो के जरिए सुशांत को याद करेंगे। वह कहते हैं कि जब भी वे स्टेज पर ये गाने गाएंगे तब लोगों के दिमाग में सबसे पहले सुशांत ही आएंगे। उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठाकर हर किसी का दिल तोड़ दिया है। अमित कहते हैं कि सुशांत के इस कदम से वह बिखर गए हैं। खबर सुनकर उनका दिल टूट गया था। 

म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म नहीं

PunjabKesari

नेपोटिज्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बहुत बुरा है। लोग इस मुद्दे पर चर्चा कर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। अगर नेपोटिज्म होता है, तो सिर्फ हीरो और हिरोइन के बीच में होता है। उनक कहना है कि म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म बिल्कुल भी नहीं है।

PunjabKesari

Related News