15 DECMONDAY2025 12:50:17 AM
Nari

"द लेडी इन व्हाइट" सिमी गरेवाल भी  Cannes में मचाएंगी धमाल, अपने रेड कार्पेट लुक की दिखाई झलक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 May, 2025 07:36 PM

नारी डेस्क: दिग्गज अभिनेत्री सिमी गरेवाल ने मंगलवार से शुरू हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए अपने रेड कार्पेट लुक की झलकियां साझा की हैं। वह महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की 'अरण्येर दिन रात्रि' के पुनर्स्थापित संस्करण की स्क्रीनिंग के उपलक्ष्य में रेड कार्पेट पर चलेंगी, जिसमें उन्होंने अभिनय किया है। शर्मिला टैगोर और सौमित्र चटर्जी अभिनीत इस फिल्म को वेस एंडरसन और मार्टिन स्कॉर्सेसी ने बहाल किया है।

PunjabKesari

 अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ग्रेवाल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह रेड कार्पेट पर पहनने वाले परिधान को देखती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा- "मैंने आखिरकार तय कर लिया है कि कान्स में रेड कार्पेट के लिए मेरा परिधान कौन डिजाइन करेगा!! 19 मई को हम रे के साथ मेरी फिल्म 'अर्नेयर दिन रात्रि' पेश करेंगे, जिसे वेस एंडरसन, मार्टिन स्कॉर्सेसी और हेरिटेज फाउंडेशन ने बहाल किया है। क्योंकि मुझे उनका सौंदर्यबोध पसंद है...मैंने @karleofashion को चुना है!" 


 फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने पहले घोषणा की थी कि 1970 की फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' का बहाल 4K संस्करण कान्स 2025 फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म में सौमित्र चटर्जी, शर्मिला टैगोर और रबी घोष प्रमुख भूमिकाओं में थे। 'अरण्येर दिन रात्रि' सत्यजीत रे की 1970 की एडवेंचर ड्रामा फिल्म इस फिल्म को 20वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गोल्डन बियर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। वहीं सिमी ग्रेवाल की बात करें तो उन्हें दो बदन (1966), साथी (1968), मेरा नाम जोकर (1970), सिद्धार्थ (1972), कर्ज (1980) और उड़ीकान (पंजाबी फिल्म) में उनके काम के लिए जाना जाता है। सिमी गरेवाल को "द लेडी इन व्हाइट" के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे अक्सर सफेद रंग के कपड़े पहनती हैं
 

Related News