21 DECSATURDAY2024 9:10:39 PM
Nari

Lakme Fashion Week:   श्रद्धा कपूर बनी  शो स्टॉपर, पति के साथ पहुंची काजल अग्रवाल ने लूटी लाइमलाइट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Oct, 2021 09:49 AM
Lakme Fashion Week:   श्रद्धा कपूर बनी  शो स्टॉपर, पति के साथ पहुंची काजल अग्रवाल ने लूटी लाइमलाइट

लैक्मे फैशन वीक में  ब्रांड की हसीनाओं का बेहद ही खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है। दीया मिर्जा और तापसी पन्नू के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने रैंप पर जलवे बिखेरे। मशहूर  डिजाइनर अनामिका खन्ना की शो स्टॉपर बनी श्रद्धा का लुक खूब पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari
श्रद्धा के ब्लैक आउटफिट को वाइट  मोतियों के साथ पूरा किया गया था। इस Cut Out  आउटफिट में श्रद्धा काफी Classy लग रही थी। इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप को चुना था। 

PunjabKesari

श्रद्धा ने ड्रेस  को फ्लोरल शेप्ड ड्रॉप इयररिंग्स कंप्लीट कर रहे थे। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ हुआ था और इन्हे गीले बालों के रूप में स्टाइल किया था। 

PunjabKesari
स्मोकी आई शैडो, ग्लोइंग स्किन, न्यूड पिंक लिप शेड काफी इम्प्रेसिव लग रहा था। 

PunjabKesari
इस शो को चार चांद लगाने काजल अग्रवाल भी पहुंची थी। उन्होंने अपने पति  गौतम किचलू के साथ रैंप वॉक किया। 

PunjabKesari
वाइट टॉप और कलरफुल प्रिंटेड  ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। गुलाब रंग के गाल, चमकदार गुलाबी होंठ और खुले बालों ने दिवा के लुक को पूरा किया।

PunjabKesari
अनामिका खन्ना के शो में मनीष मल्होत्रा और अनिल कपूर भी शामिल हुए थे। 

Related News