11 DECWEDNESDAY2024 10:05:53 AM
Nari

Navgrah Shanti ke Upay: शिवपूजन से मजबूत करें 9 ग्रह, शिवलिंग पर किस दिन-क्या चढ़ाएं?

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 16 Nov, 2024 07:29 PM
Navgrah Shanti ke Upay: शिवपूजन से मजबूत करें 9 ग्रह, शिवलिंग पर किस दिन-क्या चढ़ाएं?

नारी डेस्कः कुंडली में नौ ग्रह होते हैं और जब कोई एक ग्रह की दशा भी खराब हो जाए तो जातक की जिंदगी में मुसीबतें आने लगती हैं या बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं। इन ग्रहों की शांति के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं वह ज्योतिष परामर्श से नवग्रह शांति का पूजन भी करवाते हैं लेकिन हर कोई महंगा उपाय नहीं कर सकता लेकिन आप शिव के कुछ छोटे-छोटे उपाय कर सभी ग्रहों को शांत कर सकते हैं। चलिए आपको छोटे-छोटे उपायों के बारे में बताते हैं। 

नवग्रह शांति के उपाय, शिवलिंग में चढ़ाएं ये चीजें | Navgrah Shanti ke Upay

1. अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। इससे चंद्र ग्रह मजबूत होंगे। 

2. मंगलवार के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से मंगल ग्रह मजबूत होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं। अगर कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है तो यह उपाय कर लें। 

3. अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग दाल चढ़ाएं। इससे बुध ग्रह मजबूत होगा। 

PunjabKesari

4. गुरु का संबंध पीले रंग से होता है। आप गुरुवार के दिन अगर शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएंगे तो आपका गुरु मजबूत होगा और साथ ही भगवान विष्णु की आप पर कृपा बनी रहेगी। 

5. शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर सफेद चंदन चढ़ाने से आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होंगे। 

6. शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल मिश्रित जल चढ़ाने से शनि के प्रकोप से शांति मिलती है। 

7. सूर्य ग्रह आपकी कुंडली में कमजोर हैं तो रविवार के दिन शिवलिंग पर लाल चंदन अर्पित करें। इससे सूर्य ग्रह मजबूत होंगे। 

8. कुंडली में राहु दोष के प्रभावों को कम करने के लिए शिवलिंग पर सफेद रंग का फूल चढ़ाने चाहिए। सफेद फूल हाथ में लेकर 21 बार अपने ऊपर से उतार कर शिवलिंग पर उस जगह पर चढ़ा दें। 

9. केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर दूध व बेलपत्र चढ़ाएं। राहु-केतु की शांति के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद उड़द अर्पित करें और ऊं नमः शिवाय का जाप करें। 

PunjabKesari

राहु दोष के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं?

राहु को भगवान् शिव का भक्त माना गया है। भगवान् शिव की पूजा करने से या ॐ नमः शिवाय का जाप करने से राहु को बहुत नियंत्रित किया जा सकता है,जिन लोगों की कुंडली में काल सर्प दोष है या जिन पर राहु की दशा चल रही है और जिन लोगों का चंद्रमा राहु के साथ है, उन्हें दूध से अभिषेक करने की सलाह दी जाती है। शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाना बहुत अच्छा है। 

राहु की शांति के लिए इसके बीजमंत्र 'ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः' मंत्र का प्रतिदिन एक माला जप करें। 

PunjabKesari

शिवलिंग से जुड़े उपाय | Shivling ke upay

चंदन लगाएं

शिवलिंग पर चंदन लगाने से रोग से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आप पर शुक्रदेव की कृपा भी बनी रहती है।

तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं

तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें काले तिल मिलाएं और इसे शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष का प्रभाव भी कम होता है। शनि अगर आपकी कुंडली में कमजोर व प्रकोप दिखा रहा है तो भी मुक्ति मिलेगी।

चावल चढ़ाएं

शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक स्थिति सुधरती है। बस ये उपाय करते हुए याद रखें कि चावल के दाने साबुत होने चाहिए।

लौंग चढ़ाएं

ज्योतिष शास्त्र में लौंग को ऊर्जा का वाहक माना गया है। शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से घर में समृद्धि आती है और नकारात्मकता उर्जा का नाश होता है।

नोटः अपनी कुंडली के मुताबिक, उपाय करें और अनुभवी ज्योतिष से सही परामर्श लें। 

Related News