05 JANSUNDAY2025 9:23:22 PM
Nari

शिल्पा ने सिखाया Jowar Roti बनाना और कहा- 'स्वस्थ रहो मस्त रहो'

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 04 Mar, 2020 05:33 PM
शिल्पा ने सिखाया Jowar Roti बनाना और कहा- 'स्वस्थ रहो मस्त रहो'

हर किसी को हैल्दी रहना और हैल्दी खाने का बहुत शौक होता है। इस लाइन में सबसे पहला नंबर आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का। जी हां, हाल ही में उन्होंने 'ज्वार की रोटी' बनाते हुए एक वीडियो शेयर की है। यह वीडियो हर किसी ने पसंद किया है। साथ ही में उन्होंने हैशटैग डाला #SwasthRahoMastRaho आइए आपको भी दिखातें है इस वीडियो की एक झलक...... 

अब हम आपको ज्वार रोटी बनाने की रेसिपी बताते है। 

PunjabKesari
ज्वार रोटी बनाने की सामग्री
पानी- 1 कप
सफेद तिल- 1 टेबलस्पून
काले तिल- 1 टेबलस्पून
नमक- स्वादानुसार
देसी घी- 1 टेबलस्पून

PunjabKesari

ज्वार रोटी बनाने की विधि
. सबसे पहले पानी में नमक मिलाकर गैस गर्म करने के लिए रखें। 
. एक उबाल आने के बाद इसमें ज्वार का आटा डालें।
. अब इसे 2 मिनट के लिए ढककर गैस की धीमी आंच पर पकाएं। 
. पकने के बाद इसे प्लेट में निकाल लें। 
. ठंडा होने के बाद इसमें सफेद काले तिल, घी डालें।
. इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसका आटा गूंथ लें। 
. अब तैयार आटे की लोइयां बनाएं और बेल लें। 
. इसके बाद एक पैन को गैस पर रखें।
. एक-एक कर सभी रोटियां सेंक लें।
. आप चाहे तो रोटी बनाते समय घी का इस्तेमाल भी कर सकते है। 
आपकी ज्वार की रोटियां बन कर तैयार है। आप इसे अदरक, लहसुन, मूंगफली, हरी मिर्च और नमक से तैयार चटनी के साथ खा सकते है। 

यह खाने में टेस्टी होने के साथ हैल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। आपको बता दें ज्वार की एक रोटी में सिर्फ 38 कैलोरी पाई जाती है जिससे वजन कंट्रोल में रहने में मदद मिलती है।

Related News