05 DECTHURSDAY2024 12:12:13 AM
Nari

Bigg Boss  में आने से पहले शिल्पा की हुई थी बहन नम्रता शिरोडकर से लड़ाई, बोली- हम दोनों नहीं करती बात

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Dec, 2024 12:36 PM
Bigg Boss  में आने से पहले शिल्पा की हुई थी बहन नम्रता शिरोडकर से लड़ाई, बोली- हम दोनों नहीं करती बात

नारी डेस्क: ‘बिग बॉस 18’ की प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर के गेम को काफी पसंद किया जा रहा है।  अब वह दिल से कम और दिमाग से ज्यादा खेल रही हैं । अब हाल ही में उन्होंने बहन नम्रता शिरोडकर के बारे में बात की और बताया कि  इस शो में आने से पहले उनकी बहन से लड़ाई हो गई थी और करीब 15 दिनों से वो बात नहीं कर रही थीं। यह बात बताते हुए उनके आंसू निकल गए।


शो के एक प्रोमो में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप कुछ घरवालों से सवाल पूछते नजर आएंगे। ऐसे में जब वह  शिल्पा  से सवाल करते हैं कि   “नम्रता आपसे बड़ी हैं, आपको कैसा लगता है? यह सुनते ही वी भावुक होते हुए कहती है-"हमारे बीच झगड़ा हुआ था और मेरे आने से पहले हमने दो सप्ताह तक बात नहीं की। मुझे वाकई उसकी बहुत याद आती है। मुझे उम्मीद है कि वह आएगी।" 

PunjabKesari

नम्रता को 1993 में फेमिना मिस इंडिया का ताज पहनाया गया था। वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वह कच्चे धागे, एझुपुन्ना थरकन, वास्तव: द रियलिटी और पुकार जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वह अस्तित्व, दिल विल प्यार व्यार, एलओसी कारगिल और ब्रिटिश सिनेमा ब्राइड एंड प्रेजुडिस में भी दिखाई दीं। उनकी मुलाकात तेलुगु स्टार महेश बाबू से उनकी फिल्म वामसी के सेट पर हुई थी। फिल्म खत्म होने के कुछ समय बाद ही उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। इस जोड़े ने 2005 में मुंबई में शादी की और उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी।

PunjabKesari

शिल्पा की बात करें तो उन्होंने रमेश सिप्पी की 1989 की फिल्म भ्रष्टाचार से मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने एक अंधी लड़की की भूमिका निभाई थी। उन्होंने 1990 की फिल्म किशन कन्हैया में अनिल कपूर के साथ अभिनय किया। अगले वर्ष उनकी त्रिनेत्र, हम, खुदा गवाह, आंखें, पहचान, गोपी किशन, बेवफा सनम और मृत्युदंड जैसी सफल फिल्में आईं। उन्होंने शादी के बाद अभिनय छोड़ने का फैसला किया और उनकी आखिरी फिल्म 2000 की फिल्म गज गामिनी थी।
 

Related News