22 DECSUNDAY2024 4:19:56 PM
Nari

हरनाज कौर के साथ खराब बर्ताव के लिए ट्रोल हुई शिल्पा, यूजर्स बोले- 'इन्हें बेसिक मैनर्स नहीं हैं...'

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 04 Apr, 2022 05:37 PM
हरनाज कौर के साथ खराब बर्ताव के लिए ट्रोल हुई शिल्पा, यूजर्स बोले- 'इन्हें बेसिक मैनर्स नहीं हैं...'

इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब पाने वाली हरनाज कौर संधू पहुंची लेकिन वहां पहुंच कर आईजीटी के जजों ने उनके साथ जैसी मेहमान नवाजी कि उसे देखकर यूजर्स काफी गुस्से में इस रिएलिटी शो के जजेस शिल्पा शेट्टी और बादशाह को ट्रोल कर खरी खोटी सुना रहे हैं। चलिए पहले आपको वो वीडियो दिखाते हैं जिसे देखकर फैंस भड़क रहे है...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by My Share Post (@mysharepost)

दरअसल, लोग शिल्पा शैट्टी और रैपर बादशाह के मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधु के वेलकम करने के तरीके को लेकर भड़क रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि इन जजेस को बेसिक मैनर्स नहीं हैं, सो फेक एंड नॉन इंट्रस्टेड। इतनी अच्छी लड़की है हरनाज...देश का नाम रोशन किया है, कोई रिस्पेक्ट कुछ नहीं, Shameful

PunjabKesari

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'साफ दिख रहा है कि ये फेक एक्सप्रेशन दे रहे हैं। हरनाज ने देश के लिए बहुत कुछ किया है वो 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज वापिस लौटाया और इन जजेस का रिएक्शन देखो कितने फेक दिख रहे हैं जैसे इन्हें कोई इंट्रस्ट ही नहीं।'

PunjabKesari

एक ने तो शिल्पा के साथ शमिता की भी खिंचाई कर दी और कहा-' शमिता को किस बात का एटीट्यूड है इनफेक्ट इन दोनों को ही- दोनों कुछ नहीं है पर देखो हमारी मिस यूनिवर्स ने कितना ग्रेसफुली सब मैनेंज किया।'

PunjabKesari

एक ने कहा- 'पूरा बॉलीवुड ही फेक है।' यूजर्स ने मिस यूनिवर्स की तारीफ करते हुए कहा कि 'हरनाज ने कितने अच्छे तरह से व्यवहार किया है। और ये ढोंगी जजेस' इतने में ही लोगों की बस नहीं हुई लोगों ने तरह-तरह की बातें सुनाई।

PunjabKesari

इस बारे में आपको क्या लगता है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए कि क्या आपको भी लगा शिल्पा शैट्टी और बादशाह ने हरनाज संधु का अच्छे से वेलकम नहीं किया।

Related News