22 DECSUNDAY2024 7:48:47 PM
Nari

Sidnaaz की दोस्ती से नाखुश शहनाज के पिता, बोले- नहीं चाहता दोनों साथ रहें

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 17 Nov, 2020 11:32 AM
Sidnaaz की दोस्ती से नाखुश शहनाज के पिता, बोले- नहीं चाहता दोनों साथ रहें

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिला। दोनों की खट्टी मिठी नोक झोक ने लोगों को खूब एंटरटेंन किया। फैंस अभी भी यही चाहते हैं कि दोनों साथ मे रहें और एक साथ काम करें लेकिन शायद शहनाज के पिता बेटी की इस दोस्ती से खुश नही हैं। दरअसल हाल ही में शहनाज के पिता संतोख सिंह ने पहली बार शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते को लेकर अपना पक्ष रखा है। 

PunjabKesari

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जब शहनाज के पिता संतोख सिंह से पूछा गया कि क्या वह सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती को सपोर्ट करते हैं तो इस पर उन्होंने कहा ,' मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। यह उसकी पर्सनल लाइफ है लेकिन हां न तो मैं उनके खिलाफ हूं और न ही उनके हक में हूं। न ही मैं इसका विरोध करता हूं और न ही मैं ये चाहता हूं कि वो दोनों साथ रहें।'

मुझे कोई डैडी समझे तब ना : संतोख सिंह

शहनाज के पिता की नाराजगी यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि आगे उन्होंने कहा , 'मैं डैडी हूं लेकिन मुझे कोई डैडी समझे तब ना? अगर कोई समझेगा ही नहीं कि मैं डैडी हूं तो मैं डैडी काय बात का हूं? बच्चे को समझना चाहिए कि मेरा बाप है।'

PunjabKesari

न जाने क्यों शहनाज ने बातचीत कम कर दी  : संतोख सिंह

संतोख सिंह ने आगे कहा , ' मुझसे शादी करोगे' से बाहर आने के बाद शहनाज ने उनके साथ बातचीत कम कर दी थी। मुझे नहीं पता कि उसके फोन आना कम क्यों हो गए, जबकि वह अपनी मां के साथ लगातार संपर्क में रही। 'बिग बॉस 13' और 'मुझसे शादी करोगे' के बाद से वह अपने दादा-दादी से भी नहीं मिली है।'

रेप के आरोप वक्त भी नहीं आई  : संतोख सिंह

शहनाज के पिता ने आगे यह भी कहा कि जब उन पर रेप का आरोप लगा तो शहनाज को पता था कि मैं निर्दोष हूं लेकिन फिर भी वह नहीं आई । इस पर सिर्फ बेटे शहबाज ने उनका सपॉर्ट किया। 

PunjabKesari

आपको बता दें इससे पहले शहनाज के पिता का यह बयान भी सामने आया था कि वह अपनी बेटी से नाराज हैं और वह कसम खाते हैं कि वह उनसे कभी जिंदगी में बात नहीं करेंगे। 

Related News