23 DECMONDAY2024 5:23:14 AM
Nari

शीजान खान की बहन फलक हुई अस्पताल में भर्ती, परेशान मां बोलीं- हमारा गुनाह क्या है...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Jan, 2023 02:04 PM
शीजान खान की बहन फलक हुई अस्पताल में भर्ती, परेशान मां बोलीं- हमारा गुनाह क्या है...

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान खान के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक तरफ शीजान पिछले एक महीने से जेल में बंद है तो वहीं उनकी बहन फलक नाज को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। इस बात की जानकारी शीजान की मां ने दी है। शीजान की मां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी बेटी फलक की तबीयत काफी खराब है। शीजान की मां का कहना है कि उन्हें किस  बात की सजा दी जा रही है। 

PunjabKesari

पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें फलक अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई दिखाई दे रही है। जिसके बाद उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। वह लिखती हैं, 'मुझे बस यह समझ नहीं आ रहा है कि हमारे परिवार को सजा किस बात की मिल रही है और क्यों? शीजान मेरा बेटा पिछले एक महीने से बिना किसी सबूत के कैदियों की तरह जेल में सजा काट रहा है, मेरी बच्ची फलक अस्पताल में भर्ती है, शीजान का छोटा भाई जो ऑटिस्टिक बच्चा है वो बीमार है। क्या एक मां का किसी दूसरे के बच्चे को मां जैसा प्यार करना गुनाह है?? या गैरकानूनी है।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, 'क्या फलक का तुनिषा को छोटी बहन की तरह प्यार गुनाह था या गैरकानूनी था?? या फिर शीजान और तुनिषा को अपने रिलेशनशिप को स्पेस देना या ब्रेकअप करना गुनाह था या वो भी गैरकानूनी था?? क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने का हक नहीं था क्योंकि हम मुस्लिम है?? हमारा गुनाह क्या है?'

PunjabKesari

गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा 20 साल की थी। उन्होंने अपने शूटिंग सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां ने बेटी की मौत का जिम्मेदार उनके ही कोस्टार व एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को ठहराया। जिसके बाद शीजान को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो तुनिषा की मौत से 15 दिन पहले ही उनका शीजान के साथ ब्रेकअप हुआ था जिस वजह से वो काफी परेशान रहती थी। तुनिषा की मां का कहना है कि शीजान के कई अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध थे और यह बात तुनिषा को पता चल गई थी। 

Related News