पिछले साल बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज हुई थी। जिसमें अक्षय के साथ-साथ एक्टर शरद केलकर ने भी किन्नर की भूमिका निभाई थी। जिसे लोगों की ने खूब पसंद किया था। वहीं हाल ही में शरद ने फिल्म में निभाए अपने किरदार को लेकर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने किन्नर समाज को लेकर अपना दुख जाहिर किया है।
शरद ने कहा, 'अक्षय ने फिल्म के कुछ सीन पहले से शूट कर लिए थे। उनके पहले से शूट सीन को देखने के बाद मेरे लिए किरदार को मैच करना आसान हो गया था। अक्षय और मेरा एक ही किरदार था इसलिए दोनों का मैच होना जरूरी था। दूसरा हमारे डायरेक्टर कंचना बना चुके थे। जिस वजह से उन्हें करैक्टर की थोड़ी बहुत जानकारी थी। मैं ट्रांसजेंडरों के साथ बात करता था और उनकी कहानियां सुनता था। उनकी कहानियां सुनना बहुत दर्दनाक था, कैसे समाज और परिवार ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है।'
एक्टर ने आगे कहा, 'पहले भी और आज भी हमारे समाज में बच्चों को किन्नरों या ट्रांसजेंडर से अलग रखा जाता है। हर बच्चे के अंदर किन्नर को लेकर डर या नफरत की भावना पैदा की जाती है। जो बिल्कुल भी ठीक नहीं न तो समाज के लिए और न ही आने वाली पीढ़ी के लिए। ऐसा करके हम मानवता को खत्म कर रहे हैं। किन्नरों को नहीं बल्कि पूरे समाज को बदलने की जरूरत है।'
शरद ने आग कहा, 'ऐसा कहते हैं कि किन्नर बहुत लाउड होते हैं। जब हम किसी व्यक्ति को सोसाइटी से अलग करेंगे को उसकी भी यही रिएक्शन होगा। वह अपना अस्तित्व बचाने के लिए आवाज उठाएगा। पता नहीं समाज क्यों किन्नरों को अलग रखता है क्यों उन्हें इंसानों की तरह ट्रीट नहीं करता। अब तो सरकार ने भी किन्नरों के लिए कानून बना दिए हैं। मगर फिर भी कोई सुधार नहीं नजर आ रहा।'