23 DECMONDAY2024 4:01:52 AM
Nari

कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का खुलासा, यशराज फिल्म्स की वजह से दुखी थे सुशांत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Jun, 2020 02:31 PM
कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का खुलासा, यशराज फिल्म्स की वजह से दुखी थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अबतक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। बीते दिन यशराज फिल्मस की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से पूछताछ की गई। इस पूछताछ के दौरान शानू शर्मा ने कई खुलासे किए। शानू ने मुंबई पुलिस को बताया कि सुशांत यशराज की फिल्म को लेकर काफी दुखी थे। 

यशराज की फिल्म को लेकर दुखी था सुशांत

Sushant Singh's contract with YRF ended amicably in 2015: Casting ...

शानू शर्मा ने अपने बयान में बताया, 'सुशांत यशराज के साथ अपनी तीसरी फिल्म 'पानी' को लेकर बेहद उत्सुक था। यशराज भी इसे बिग बजट फिल्म बनाना चाहता था। यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर 4-5 करोड़ रुपये खर्च भी किए। लेकिन आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर शेखर कपूर के बीच फिल्म बनाने को लेकर एक राय नहीं थी। जिसकी वजह से ये फिल्म नहीं बन सकी। इस फिल्म के नहीं बनने से सुशांत काफी दुखी थे। जिस वजह से उन्होंने यशराज फिल्म्स छोड़ने का फैसला लिया।’

रजामंदी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ

Shanoo Sharma – aham jewellery | handcrafted silver jewellery

पुलिस के ये पूछने पर कि कॉन्ट्रैक्ट की तीसरी फिल्म नहीं करने के बाद भी सुशांत को यशराज फिल्म्स से क्यों जाने दिया। तो इसका जवाब देते हुए शानू शर्मा ने बताया, 'सुशांत ने हमसे यशराज छोड़ने की गुज़ारिश की। हम भी इस मुद्दे को ज्यादा खींचना नहीं चाहते थे। सब की रजामंदी के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा था। इसलिए यशराज फिल्म्स ने भी तीसरी फिल्म करने के लिए सुशांत पर जोर नहीं दिया।' 

फिल्म 'औरंगजेब' में करना चाहते थे कास्ट

शानू शुर्मा ने बताया, ‘यशराज फिल्म्स सुशांत को फिल्म 'औरंगजेब' के लिए कास्ट करना चाहता था। इस फिल्म में सुशांत को अर्जुन कपूर के भाई का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन सुशांत को उस फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स द्वारा भेजा गया मेल नहीं दिखा। जब सुशांत ने वापस यशराज फिल्म्स को संपर्क किया तब वो 'काई पो चे' कर रहा था। यशराज फिल्म्स ने बाद में सुशांत को 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए साइन किया। यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत की दूसरी फिल्म 'ब्योमेकेश बक्शी' थी।’

Sushant Singh Rajput death case: Cop questions YRF casting ...

बता दें शानू शर्मा ने रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर जैसे बड़े स्टार्स को ब्रेक दिया है। व हीं सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की मुंबई पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है।

Related News