25 NOVMONDAY2024 1:43:37 AM
Nari

गर्मियों में कौन-सा Perfume है आपके लिए बेस्ट? शहनाज हुसैन से जानें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Apr, 2021 12:50 PM
गर्मियों में कौन-सा Perfume है आपके लिए बेस्ट? शहनाज हुसैन से जानें

बॉडी परफ्यूम हमारी रोज़मर्रा जिन्दगी का एक हिस्सा है। गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है। जिससे छुटकारा पाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मौसम के हिसाब से सही परफ्यूम का चुनना कहीं ज्यादा जरूरी होता है ताकि आपके आसपास के लोग, सहयोगी, सहकर्मी आदि सभी सहज महसूस कर सकें तथा आपको पसीने की वजह से शर्मिंदगी महसूस ना करनी पड़े।

PunjabKesari

गर्मियों में धूल, मिट्टी, गन्दगी, पसीना, शाम तक पूरे शरीर को बदबूदार बना देता है। ऐसे में आपके शरीर के नेचूरल कैमिकल्स के साथ मेल खाते परफ्यूम, डीओडरन्ट व टैल्कम पाउडर आपके लिए सबसे बेहतर साबित होंगे। परफ्यूम का सही चयन आपके व्यक्तित्व से जुड़ जाता है तथा आपके लाईफ स्टाईल की निशानी बन जाता है। गर्मियेां में खुशबू तेजी से छूमंतर हो जाती है इसलिए ऐसे में फूलों के खुशबू वाले परफ्यूम आपके मूड को बुलन्द करेेंगे तथा मौसम के हिसाब से सबसे बेहतर साबित होंगे।

कैसे करें डीओडरन्ट का ही चुनाव? 

ज्यादातर डीओडरन्ट शरीर से पसीने को रोकने का काम करते हैं। ऐसे में रोल-आन की बजाय स्प्रे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। गर्मियों के मौसम में हल्की खुशबू का डीओडरन्ट ज्यादा असरदायक माना जाता है क्योंकि तेज खुशबू वाले डीओडरन्ट के प्रयोग से त्वचा में जलन या रिएक्शन हो सकता है।

PunjabKesari

ऐसे चुनें सही परफ्यूम 

परफ्यूम का इस्तेमाल करने से पहले उसे शरीर के छोटे से हिस्से पर लगाएं। अगर त्वचा पर जलन, झन-झनाहट महसूस हो तो ऐसे परफ्यूम का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। बाजार में बिकने वालें ज्यादा परफ्यूम रसायनिक पदार्थो के मिश्रण से बने होते हैं। इनमें सुगन्धित तेलों को सिन्थेटिक सामग्री के साथ मिलाया जाता है। सही परफ्यूम का चयन करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जिसमें शारीरिक केमिस्ट्री सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।इसलिए परफ्यूम को अपनी त्वचा पर टेस्ट करने के बाद ही इस्तेमाल करें। परफ्यूम की सही खुशबू का अंदाजा त्वचा के संपर्क में आने से ही महसूस किया जा सकता है। परफ्यूम को सूंघने से कोई फायदा नही होता बल्कि इससे आपके सूंघने की प्रणाली गडबड़ा जाती है।

PunjabKesari

टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल

कुछ लोग टैल्कम पाउडर का काफी उपयोग करते हैं। हालांकि हाइजीन की दृष्टि से टैल्कम पाउडर ज्यादा उपयोगी नहीं माने जाते लेकिन वह पसीने को तत्काल सोखकर शरीर में ताजगी का अहसास दिलाते हैं। गुलाब, चन्दन तथा खास प्राकृतिक चीजों से बने पाउडर या डीओडरन्ट गर्मियों में ज्यादा उपयोगी माने जाते हैं। 

PunjabKesari

मौसम के हिसाब से लगाएं परफ्यूम

मौसम या वातावरण सही परफ्यूम चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। गर्म वातावरण में हल्के तथा ताजा खुशबू वाले परफ्यूम सही रहते हैं। तेज खुशबू वाले परफ्यूम आपको असहज कर सकते हैं तथा कई बार सिरदर्द का कारण भी बन जाते हैं। ठण्डे तथा शुष्क वातावरण में तेज खुशबू वाले परफ्यूम प्रभावकारी साबित होते हैं। गर्मियों के मौसम में गुलाब, चन्दन, लैवंडर तथा लेमन खुशबू वाले परफ्यूम ताजगी भरा महसूस करवाते हैं। वहीं दिन के समय में हल्के परफ्यूम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Related News