07 FEBFRIDAY2025 1:41:02 AM
Nari

अपने बच्चों को स्टार नहीं बनाना चाहते शाहिद, मीशा अैार जैन से बोले- "फिल्मों में मत आना यार, कुछ और करो"

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Jan, 2025 02:45 PM
अपने बच्चों को स्टार नहीं बनाना चाहते शाहिद, मीशा अैार जैन से बोले-

नारी डेस्क: शाहिद कपूर को इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली नामों में से एक माना जाता है। चाहे डांस हो, एक्टिंग हो, एक्शन हो, रोमांस हो या कॉमेडी, शाहिद ने हर जॉनर में खुद को साबित किया है। अपने पिता दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर की छत्रछाया में पले-बढ़े  शाहिद ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। हालांकि वह नहीं चाहते की उनके बच्चे इस लाइन में आएं। एक्टर ने ऐसा सोचने की वजह भी बताई है।

PunjabKesari
ऑफस्क्रीन, शाहिद एक समर्पित पारिवारिक व्यक्ति हैं जो अपनी पत्नी मीरा राजपूत और अपने दो बच्चों मीशा और ज़ैन के साथ ज्यादा से ज्याद समय बिताना पसंद करते हैं। ऐसे में लोगों को लगता है कि शाहिद की तरह उनके बच्चे भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलेंगे। हालांकि एक्टर ने साफ कर दिया है कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे फिल्म उद्योग से दूर रहें।

PunjabKesari

एक पॉडकास्ट के दौरान, शाहिद कपूर ने मनोरंजन उद्योग के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि- मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे  स्वाभाविक रूप से अधिक आत्मविश्वासी बनें, जो मुझे लगता है कि वे दोनों हैं।  अभिनेता ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनके बच्चे ज़्यादा सीधा रास्ता चुनना चाहते हैं। वह बच्चों से कह चुके हैं कि- "पिक्चर में मत आना यार। कुछ और करो। बहुत अप एंड डाउन होता है यार, बहुत रफ़ है।"

PunjabKesari

 हालांकि, शाहिद ने कहा कि वह मीशा और ज़ैन पर अपनी पसंद नहीं थोपेंगे। अगर वे शोबिज में प्रवेश करना चुनते हैं, तो वह उनके फैसले का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा- "अगर वे चाहते हैं, तो यह उनकी पसंद है लेकिन वह उन्हें अन्य, कम जटिल करियर विकल्पों पर विचार करने की सलाह देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने बच्चों को सिखाते हैं कि- "हमेशा सही काम करो। चाहे किसी को पसंद हो या ना हो"। 

Related News