23 DECMONDAY2024 10:57:28 AM
Nari

दूसरी बार मां बनीं लीजा ने शेयर की बेटे की Cute Photo

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Feb, 2020 11:43 AM
दूसरी बार मां बनीं लीजा ने शेयर की बेटे की Cute Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दोनों बेटों के साथ एक क्यूट-सी तस्वीर शेयर की है। लीजा ने अपने दूसरे बेटे का नाम लियो (Leo) रखा है। फोटो शेयर करते हुए लीजा ने लिखा, "आप दोनों वह आशीर्वाद हो जिसने मेरे दिल को छू लिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जिस प्यार से मैं आप दोनों को देख रही हूं, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं आपकी मां हूं। लियो और जैक, मेरे साथ परिवार को बनाने के लिए थैंक यू।"

 

लीजा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा पिछले साल अगस्त के महीने में एक फोटो शेयर कर किया था। उन्होंने बेबी बंप के साथ भी एक फोटो शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने लिखा था, अब किसी भी दिन। अगर बात की जाए लीजा की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2016 में डीनो लालवानी से शादी की थी और मई में बड़े बेटे जैक को जन्म दिया था।

PunjabKesari

लीजा ने फिल्म 'आयशा' से बाॅलीवुड करियर की शुरूआत की थी। इसके अलावा वे 'हाउसफुल 3', 'द शौकीन्स', 'क्वीन' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Related News