19 DECFRIDAY2025 10:16:59 PM
Nari

यूं ही नहीं डॉक्टर को कहते हैं भगवान,  फेफड़े में फंसी सुई निकालकर बचाई मासूम की जान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Feb, 2024 06:20 PM
यूं ही नहीं डॉक्टर को कहते हैं भगवान,  फेफड़े में फंसी सुई निकालकर बचाई मासूम की जान

हमारे समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि यह किसी भी इंसान को मौत के मुंह से निकालने की ताकत रखते हैं। हाल ही में ओडिशा में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर के चिकित्सकों ने नौ वर्षीय बच्चे के फेफड़े में फंसी सिलाई में इस्तेमाल होने वाली चार सेंटीमीटर लंबी सुई निकालकर उसकी जान बचा ली। 

PunjabKesari
अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों ने पड़ोसी पश्चिम बंगाल के रहने वाले लड़के के फेफड़े से सुई निकालने के लिए ‘ब्रोंकोस्कोपिक' प्रक्रिया का इस्तेमाल किया। ब्रोंकोस्कोपी एक पतली, रोशनी वाली ट्यूब (ब्रोंकोस्कोप) का उपयोग करके सांस की नली से फेफड़े में सीधे देखने की एक प्रक्रिया है। 

PunjabKesari
डॉ. रश्मि रंजन दास, डॉ. कृष्णा एम गुल्ला, डॉ. केतन और डॉ. रामकृष्ण समेत बाल रोग विशेषज्ञों की टीम ने पिछले सप्ताह सुई निकालने के लिए ‘ब्रोंकोस्कोपिक' प्रक्रिया का इस्तेमाल किया था। डॉ. रश्मी रंजन दास ने बताया कि- “लगभग एक घंटे की इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से मरीज एक जानलेवा सर्जरी (थोरैकोटॉमी) से बच गया।” ‘थोरैकोटॉमी' से लड़के की जान खतरे में पड़ सकता थी, क्योंकि इसमें फेफड़े के एक हिस्से को हटाने की आवश्यकता होती है। 

PunjabKesari
प्रक्रिया के बाद चार दिन तक भर्ती रहे मरीज की हालत अब स्थिर है और वह ठीक होने वाला है। एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष विश्वास ने चिकित्सकों की समर्पित टीम की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। 

Related News