20 JULSUNDAY2025 11:12:12 AM
Nari

AC से निकलने वाले पानी को बर्बाद न करें, इन 5 कामों में करें इस्तेमाल, बस मत करना एक बड़ी गलती

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 03 Jul, 2025 05:35 PM
AC से निकलने वाले पानी को बर्बाद न करें, इन 5 कामों में करें इस्तेमाल, बस मत करना एक बड़ी गलती

नारी डेस्क: गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, पानी की कमी भी महसूस होने लगती है। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) से निकलने वाला पानी जिसे अक्सर हम बर्बाद कर देते हैं, उसका सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। यह पानी डिस्टिल्ड वाटर यानी शुद्ध पानी होता है, जिसे कई कामों में उपयोग किया जा सकता है। अगर आप इस पानी को सही तरीके से यूज करते हैं तो न सिर्फ पानी बचाएंगे बल्कि स्मार्ट भी साबित होंगे। आइए जानते हैं AC के पानी को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

गलती से बचें – AC का पानी बैटरी में न डालें

बहुत से लोग AC से निकले पानी को सीधे बैटरी या इन्वर्टर में डालने की गलती कर बैठते हैं। लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि AC का पानी इन्वर्टर की बैटरी में डालने से उसकी कार्यक्षमता कम हो सकती है। इसलिए इसे बैटरी में डालना नुकसानदेह हो सकता है।

पौधों को दें AC का पानी

अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं, तो AC से निकले पानी को अपने पौधों को देने में बिल्कुल न हिचकिचाएं। यह पानी पौधों के लिए हानिकारक नहीं होता और इससे आप पानी की बचत भी कर पाएंगे। इससे आपके पौधे ताजगी महसूस करेंगे और स्वस्थ रहेंगे।

 कूलर में डालें AC का पानी

गर्मी में कूलर का इस्तेमाल बहुत होता है, जिसमें बार-बार पानी डालना पड़ता है। AC का ठंडा और साफ पानी कूलर में डालने से कूलर की ठंडक भी बढ़ेगी और पानी की भी बचत होगी। इससे आप कूलर को ज्यादा समय तक अच्छा रख पाएंगे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  मौत की भविष्यवाणी करने वाला रहस्यमयी कुआं, सिर्फ दिल वाले ही कर सकें झांकने की हिम्मत

 घर की सफाई में उपयोग करें

AC से निकले पानी का उपयोग आप घर की सफाई में भी कर सकते हैं। फर्श, खिड़कियां, फर्नीचर साफ करने के लिए इस पानी का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ पानी की बचत होगी बल्कि आप पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

कपड़े धोने में करें इस्तेमाल

कभी-कभी कपड़े धोते वक्त नल का पानी खत्म हो जाता है, लेकिन आप अपनी धोबी की मशीन या हाथ से कपड़े धोने के लिए AC के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पानी बिलकुल साफ और शुद्ध होता है, जो कपड़ों के लिए सुरक्षित है।

 स्टीम आयरन में डालें AC का पानी

स्टीम आयरन के लिए आमतौर पर डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे खरीदने में खर्चा आता है। AC से निकला पानी डिस्टिल्ड वाटर की तरह ही साफ होता है, इसलिए इसे स्टीम आयरन में डालकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आप पैसे की भी बचत कर सकते हैं।

गर्मी के मौसम में AC से निकले पानी को फालतू में बर्बाद करने की बजाय, इन उपयोगी तरीकों से इसका सही इस्तेमाल करें। इससे आप न केवल पानी की बचत करेंगे बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा करेंगे। बस एक छोटी सी समझदारी से आप अपने घर को और बेहतर बना सकते हैं।  


 

Related News