23 DECMONDAY2024 6:48:34 AM
Nari

मजहब के लिए बिग बाॅस फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कहा- गुनाह की जिंदगी से बचकर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Oct, 2020 12:05 PM
मजहब के लिए बिग बाॅस फेम एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, कहा- गुनाह की जिंदगी से बचकर

इन दिनों बाॅलीवुड इंडस्ट्री में कई मुद्दों को लेकर बहस चल रही है। जिस लेकर सेलेब्स दो गुटों में बंटे हुए हैं। इसी बीच बिग बाॅस फेम एक्ट्रेस सना खान ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिससे उनके फैंस के झटका लग सकता है। कई फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिकेर चुकी सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। 

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, 'भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी की एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज यानी फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन अब कुछ दिन से मुझ पर यह एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए?'

 

सना आगे लिखती हैं, 'क्या उसका यह फर्ज नहीं है कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बेआसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसानों को यह नहीं सोचना चाहिए के किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों क जवाब मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खास तौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा? इस सवाल का जवाब जब अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है।' 

PunjabKesari

इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताते हुए सना ने लिखा, 'गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करें और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर चले। इसलिए मैं यह ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज की जिंदगी छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकूम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। आखिर में तमाम भाईयों और बहनों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत ना दें।' 

PunjabKesari

आपको बता दें सना खान ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम किया है। साल 2005 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली सना खान 'बिग बाॅस 6' का हिस्सा भी रह चुकी हैं। 

Related News