22 DECSUNDAY2024 10:46:21 PM
Nari

समीरा रेड्डी का छलका दर्द- हकलाने और वजन के कारण लोग मारते थे ताने

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Mar, 2021 06:22 PM
समीरा रेड्डी का छलका दर्द- हकलाने और वजन के कारण लोग मारते थे ताने

भले ही बाॅलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी अपने विचार साझा करती रहती हैं। हाल ही में समीरा रेड्डी ने बचपन की एक घटना को शेयर किया है। जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई है। समीरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका वजन बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

समीरा ने बयां किया दर्द

तस्वीर शेयर कर समीरा ने कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि एक युवा के रूप में मैंने हकलाने और वजनदार होने के चलते कई टिप्पणीयों का सामना किया था। इसलिए मैं अपने बच्चों को दयालु होना और सभी विभिन्नताओं को स्वीकार करना सिखाऊंगी। हर कोई एक जैसा नहीं होता। मेरे लिए उन टिप्पणियों से दूर जाना बहुत कठिन था और काश मैं उस युवा लड़की को बता पाती कि वह परफेक्ट से अधिक थी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

 

बोलने में हकलाती थी एक्ट्रेस

समीरा का कहना है कि वह बात करने में झिझकती थी जिस वजह से बोलने में हकलाती थी। वजन ज्यादा होने के कारण लोग उन पर टिप्पणीयां करते थे। 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें समीरा रेड्डी के वर्कफ्रेंट की तो एक्ट्रेस ने साल 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई। हालांकि इसके बाद भी वह इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री बनने में नाकामायाब रही। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूर जाना बेहतर समझा

Related News