22 DECSUNDAY2024 11:09:47 PM
Nari

इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आई Samantha Prabhu, तस्वीर शेयर कर दी फैंस को जानकारी

  • Edited By palak,
  • Updated: 30 Oct, 2022 04:18 PM
इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आई Samantha Prabhu, तस्वीर शेयर कर दी फैंस को जानकारी

साउथ अभिनेत्री सामंथा प्रभु फैंस के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर भी अक्सर तस्वीरें शेयर करती ही रहती हैं। साउथ की सुपरहीट फिल्म पुष्पा द राइज में अपने गाने ऊं अंटावा के बेहतरीन प्रदर्शन से सामंथा ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक जानकारी शेयर की है। अगर आप भी सामंथा के फैन हैं तो इस बात को सुनकर थोड़े हैरान हो सकते हैं। 

अस्पताल से शेयर किया सामंथा ने पोस्ट 

एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म यशोदा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है। ट्रेलर का अच्छा रिस्पॉन्स देखते हुए सामंथा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दर्शकों को धन्यवाद भी कहा है। अपनी पोस्ट में सामंथा ने लिखा कि  - 'यशोदा ट्रेलर पर आपकी प्रतिक्रिया बहुत ही जबरदस्त थी। यह प्यार और जुड़ाव है जो मैं आप सभी के साथ साझा करना चाहती हूं, जो मुझे जीवन में आने वाली अंतहीन चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है। कुछ महीने पहले मुझे मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था। मैं  ठीक होने के बाद इसे शेयर करना चाह रही थी। लेकिन मेरी उम्मीद से थोड़ा अधिक समय लग रहा है। मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा मजबूत मोर्चा बनने की जरुरत नहीं है । ये एक ऐसी चीज है जिससे मैं अभी भी जूझ रही हूं। डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत ही जल्दी पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी और मेरे अच्छे और बुरे दिन रहे हैं। शारीरिक और भावनात्मक रुप से और यहां तक कि जब ऐसा लगता है कि मैं इसका एक और दिन नहीं संभाल सकती। किसी तरह वह पल भी बीत जाता है। मुझे लगता है कि इसका केवल यह हो सकता है कि मैं ठीक होने के एक दिन और करीब हूं।' 

 

इस बीमारी से जुझ रही हैं सामंथा 

सामंथा एक स्किन से जुड़ी पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन से जूझ रही हैं। यह बीमारी सूरज की रोशनी में एक्सपोजर के कारण होती हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी बीमारी का इलाज भी चल रहा है। एक्ट्रेस के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह रिकॉर्डिंग स्टूडियो में दिखाई दे रही हैं। इसमें उनके हाथ की नसों में दवाइयों के  ड्रिप चढ़ते दिख रहे हैं। अपने दोनों हाथों से एक्ट्रेस ने हार्ट का साइन भी बनाया है। उनके इस हौसले को देखते फैंस ने उनकी अच्छी सेहत की भी कामना की है। 

PunjabKesari

कई सेलिब्रिटयों ने की जल्द ठीक होने की दुआ 

सामंथा के द्वारा शेयर की गई पोस्ट में कई सेलिब्रिटी और उनके फैंस अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे हैं। सोनल चौहान ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'तुम्हें प्यार और हिम्मत भेज रही हूं।' 

PunjabKesari

वहीं जेनेलिया डिसूजा ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'तुम भगवान की मनपसंद बच्ची हो सामंथा। तुम जल्दी ठीक हो जाओगी।' 

PunjabKesari

उर्वशी रौतेला ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'तुम जल्दी ठीक हो जाओगी। तुम्हारे लिए प्यार और साहस'।  

PunjabKesari


 

Related News