नारी डेस्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिलहाल सलमान भाईजान फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। बीती रात, उन्होंने मुंबई में एक होटल में मीडिया से खास बातचीत की। इस दौरान, भाईजान ने अपनी फिल्म के बारे में तो बात की ही, साथ ही बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी।
नेपोटिज्म पर सलमान खान का बयान
बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अक्सर बहस होती रहती है और कई बड़े सितारे इस पर अपनी राय दे चुके हैं। सलमान खान भी इस विषय पर चुप नहीं रहे और उन्होंने इस पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि वो इस मुद्दे को पूरी तरह से समझते हैं, लेकिन उनका मानना है कि हर इंसान को अपने परिवार और टीम का सपोर्ट मिलता है।

सलमान खान को आज बॉलीवुड में एक बड़ी पहचान हासिल है और उनका इंडस्ट्री में काफी प्रभाव है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे एक ‘सेल्फ-मेड’ स्टार हैं, तो उन्होंने इस पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “इस दुनिया में कोई भी इंसान सेल्फ-मेड नहीं होता। मैं इस पर विश्वास नहीं करता। यह सब एक टीम वर्क का नतीजा है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो आज मैं भी वहीं खेती कर रहा होता। यह उनका फैसला था।”
सलमान खान के पास था एक और ऑप्शन
सलमान ने आगे कहा, “मेरे पिता मुंबई आए और फिल्मों में काम किया। अब, मैं उनका बेटा हूं। मेरे पास दो विकल्प थे – या तो मैं वापस जाता या यहीं रहकर अपना काम करता। लोग इसे नए-नए शब्दों में परिभाषित करते हैं, जैसे कि आप सबने अक्सर सुना है – नेपोटिज्म। मुझे इस शब्द का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है।”
कंगना रनौत का मजाकिया जिक्र
बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर सबसे ज्यादा सवाल उठाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत हैं। इस पर सलमान खान ने उनका मजाकिया अंदाज में जिक्र किया। दरअसल, एक रिपोर्टर ने सलमान से रवीना टंडन की बेटी राशा के बॉलीवुड में कदम रखने की बात की। सलमान को यह सुनकर थोड़ी हैरानी हुई और उन्होंने मजाक में कहा, “कंगना की बेटी आ रही है?”

जब रिपोर्टर ने इसे साफ किया, तो भाईजान ने हंसी मजाक करते हुए कहा, “अब कंगना की बेटी फिल्म करेगी या राजनीति जॉइन करेगी, तो उसे भी…”। जब रिपोर्टर ने फिर से नेपोटिज्म का जिक्र किया, तो सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हां, उसे कुछ और करना होगा।”
यह सब सलमान खान ने हंसी मजाक में कहा था, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी।