09 JANTHURSDAY2025 11:40:27 AM
Nari

अपनी मां की वजह से अब तक कुंवारे हैं सलमान ! सलीम खान ने बताया बेटे की शादी में क्यों आ रही है रूकावट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Jan, 2025 06:47 PM
अपनी मां की वजह से अब तक कुंवारे हैं सलमान ! सलीम खान ने बताया बेटे की शादी में क्यों आ रही है रूकावट

नारी डेस्क: सलमानन खान कब दूल्हा बनेंगे? सलमान शादी क्यों नहीं कर रहे? इस तरह के सवाल हम सालों से सुनते आ रहे हैं, जिसके जवाब कभी मिल नहीं पाए। अब भाई जान की शादी को लेकर उनके पिता सलीम खान ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि आखिर उनका बेटा अभी तक कुंवारा क्यों है।

PunjabKesari
दरअसल ऐश्वर्या राय से लेकर संगीता बिजलानी तक सलमान खान का अफेयर तो कई अदाकारों के साथ जुड़ा पर उन्होंने इनमें से किसी को अपनी पत्नी बनाने का नहीं। खबरें तो यह भी थी कि संगीता बिजलानी और सलमान की शादी का कार्ड तक भी छप गया था पर किस्मत उन्हें मिला नहीं पाई। अब  सलीम खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सलमान खान की शादी क्यों नहीं हो रही है,  उसकी वजह बता रहे हैं। 

PunjabKesari
सलीम खान का कहना है कि सलमान अपनी गर्लफ्रेंड में मां की छवि ढूंढते हैं और जब नहीं मिलती तो वह शादी नहीं करते हैं। कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा-  'सलमान खान क्या चाहते हैं कुछ नहीं पता, वह थोड़े कॉन्ट्राडिक्शन है, इसलिए भी उनकी शादी नहीं हो रही है, सलमान खान का झुकाव काम करने वालों की ओर ज्यादा रहता है, जो काम के दौरान नजदीक आते हैं, उनसे लगाव हो जाता है और इनमें 90 फीसदी वो फिल्म की हीरोइन ही होती हैं'.।

PunjabKesari

सलीम खान का कहना है कि-  'सलमान खान ऐसी लड़की चाहते हैं, जो जॉब ना करें और घर संभाले और आज के दौर में ऐसी लड़की मिलना मुश्किल है, हर लड़की जॉब और बिजनेस करना चाहती है'। उन्होंने बताया कि जब सलमान खान किसी लड़की संग रिलेशनशिप में आते हैं तो वह उसे बदलने की कोशिश करते हैं, उसमें अपनी मां को ढूंढने लगते हैं, यह तो बहुत मुश्किल है, लड़कियां अब खुलकर जीना पसंद करती है, यही कारण है कि सलमान की शादी नहीं हो रही'। 
 

Related News