22 DECSUNDAY2024 8:29:44 PM
Nari

Love Aaj Kal 2 को लेकर बेटी सारा को चिढ़ाते है पापा सैफ

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 04 Feb, 2020 02:03 PM
Love Aaj Kal 2 को लेकर बेटी सारा को चिढ़ाते है पापा सैफ

इन दिनों बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल 2 को लेकर मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। पिछले एक साल से अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे एक साथ नजर आएगी। बता दें इनकी फिल्म का ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज हुआ था जिसे अबतक यूट्यूब पर लगभग 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। चाहे कुछ लोगों को सारा और कार्तिक की जोड़ी कुछ खास नहीं लगी पर इन दोनों की केमिस्ट्री सैफ अली खान को कैसी लगी ये आज हम आपको बताते है। 

Image result for saif sara interview pic,nari

अपने एक  इंटरव्यू में सैफ अली खान ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म लव आजकल 2 को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने   कहा कि, उनके मुताबिक ये इंटरेस्टिंग है साथ ही दोनों बेहद लोकप्रिय सितारे हैं। साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक इनकी फिल्म को देखने के लिए थियेटर्स का रुख करेंगे।' 

Image result for sara ali khan kartik aaryan love aajkal movie pic,nari

साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पिक्चर लव आजकल साल 2009 में रिलीज हुई थी जिसे वे इसे  काफी पसंद करते हैं। अक्सर वो सारा को उनकी वाली फिल्म ज्यादा अच्छी है कह कर चिढ़ाते भी है। अगर हम फिल्म की बात करें तो पहली लव आजकल के निर्देशन भी इम्तियाज अली ही थे। इस मूवी में सैफ के साथ दीपिका पादुकोण, ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने स्क्रिन शेयर की थी। उनकी ये फिल्मलोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी।

Image result for sara ali khan kartik aaryan pic,nari

साथ ही लव आजकल 2 के ट्रेलर पर सैफ अली खान ने दोनों को उनकी फिल्म को लेकर बधाई देते हुए कहा था, 'मैं सारा और कार्तिक को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं देता हूं लेकिन मुझे अपनी फिल्म का ट्रेलर ज्यादा पसंद आया था।' 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News